इतना ही नहीं पुलिस ने वहां मांस को काटने वाली मशीन, चेनसॉ, दस्ताने, रेनकोट और मास्क बरामद किया। किचन में सूप के बर्तनों में पुलिस ने ह्यूमन टिश्यू भी बरामद किए, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी भी पीड़िता का सिर, धड़ और हाथ घटनास्थल से गायब है।