नवंबर 2022 में अमेरिका के प्रांत ऊटा में रहने वाली नैंसी हॉक (Nancy Hauck) ने अपनी पोती को जन्म दिया। वो अपने बेटे के बच्ची को गर्भ में पाल रही थी। अगर आपको लग रहा है कि मां बेटे के बीच इसके लिए संबंध बना है तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। दरअसल, नैसी अपने बेटे के बच्चे की सरोगेट मदर है।