ब्लैक डायरी: बिना प्यार वाली शादी में फंस गई हूं, इससे कैसे बाहर निकलूं? जानें एक्सपर्ट की क्या है राय

शादी के 5 साल हो गए, लेकिन पत्नी को अभी भी लगता है कि वो पति के प्यार से वंचित है। वो बिना प्यार वाली शादी में फंस गई है। वो इससे बाहर निकलना चाहती है। समझ नहीं पा रही है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत।

रिलेशनशिप डेस्क. घरवालों की मर्जी से लतिका (बदला हुआ नाम) ने शादी की। उसे लगा था कि अरेंज मैरेज में भी प्यार तो बाद में हो ही जाता है। लेकिन शादी के 5 साल बाद भी वो अपने पति के प्यार के लिए तरस रही है। उसे लगता है कि उसका पति अभी तक पूरी तरह उसे अपनाया नही हैं। चलिए जानते हैं लतिका की पूरी कहानी और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है राय।

लतिका बताती हैं कि ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद वो टीचर की जॉब करना चाहती थी। लेकिन माता-पिता नहीं मानें और उसकी शादी कर दी। पति की नौकरी शहर से बाहर थी, एक साल तक तो वो अपने साथ लेकर नहीं गया। ससुराल में ही वो सास-ससुर के साथ रहीं। लेकिन जिद करने पर वो उसे अपने साथ लेकर गया। वो आगे बताती हैं कि कुछ महीने तो पति के साथ अच्छे से गुजरा। लेकिन फिर वो ज्यादातर वक्त ऑफिस में ही गुजारने लगें। सुबह 9 बजे निकलते और रात के 8 बजे तक आते। पूछने पर सिर्फ इतना जवाब की ऑफिस में ज्यादा काम है।

Latest Videos

ना कहीं आना और ना कहीं जाना...लतिका बताती है कि उन्होंने पति को कहा कि वो घर में बोर हो जाती है, इसलिए जॉब करना चाहती है। जिसके बाद उसने काम करने की परमिशन दे दी। लेकिन रैवया नहीं बदला। बच्चा करने की बात आई तो इसके लिए भी उसने मना किया। उसने बताया कि वो तैयार नहीं है। 33 साल की लतिका बताती हैं कि बिस्तर पर उसमें कोई कमी नहीं है। सेक्सुअली वो उसे संतुष्ट करता है। लेकिन प्यार वाला पल नहीं गुजरता। शादी को 5 साल जैसे-तैसे निकाले हैं। लेकिन पति की उसके प्रति उदासी बर्दाश्त नहीं होती है।

वो बताती है कि कई बार उसने अपने पति से पूछा भी कि कोई उसके जीवन में दूसरी महिला है। या फिर किसी से प्यार करते हैं और शादी जबरदस्ती कर लीं। लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं है उनके पास। समझ नहीं आ रहा है कि पति से प्यार कैसे पाऊं। इस बोरिंग शादी से बाहर निकलना चाहती हूं कैसे निकलूं। प्लीज बताइए।

साइकेट्रिस्ट डॉ बी.चौहान की राय- प्यार एक ऐसई चीज है जिसे किसी से जबरदस्ती करवाई नहीं जा सकती है। ज्यादातर पत्नियों की यहीं शिकायत रहती है कि पति ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन हमेशा इसकी वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं होता है। लेकिन बच्चा क्यों नहीं चाहते हैं ये सामान्य बात नहीं है। इसपर बैठके बातचीत करना जरूरी है। अगर अकेले बात नहीं बन रही है तो फैमिली को इसमें शामिल कीजिए। अगर पति पर शक है तो फिर उसे क्लीयर कीजिए। फैमिली प्लानिंग कीजिए। क्योंकि 33 साल की उम्र में बच्चा करना जरूरी हो जाता है। नहीं तो इसके बाद गर्भधारण में कई तरह की दिक्कत होती है। अभी वक्त है कि आप पूरे मामले में कठोर कदम उठाएं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025