शादी प्यार, समझ और आत्मिक डेवलपमेंट की एक खूबसूरत जर्नी है। लेकिन आज के दौर में कपल्स चाहकर भी अपने रिश्ते में खुशियां नहीं बनाएं रख पाते हैं। शादी में शारीरिक, इमोशन, मेंटल , सोशल और इकोनॉमिक बैलेंस होना जरूरी है। सद्गुरु ने इसे ही लेकर 7 मंत्र दिए। जिससे गृहस्थ जीवन में खुशहाली आएगी।