Sadhguru Marriage Advice: शादीशुदा जिंदगी में नहीं होगा कभी क्लेश, सद्गुरु के 7 असरदार मंत्र

Published : Jan 30, 2026, 07:44 AM IST

Sadhguru Marriage Advice: आज के दौर में गृहस्थ जीवन में क्लेश ज्यादा देखने को मिलती है। पति-पत्नी का इगो बात-बात में टकरा जाता है। ऐसे में सवाल है कि इस रिश्ते को कैसे बचाया जाए। सद्गुरु ने इसे लेकर कुछ बातें कही है, जिसे कपल को जानना चाहिए।

PREV
18

शादी प्यार, समझ और आत्मिक डेवलपमेंट की एक खूबसूरत जर्नी है। लेकिन आज के दौर में कपल्स चाहकर भी अपने रिश्ते में खुशियां नहीं बनाएं रख पाते हैं। शादी में शारीरिक, इमोशन, मेंटल , सोशल और इकोनॉमिक बैलेंस होना जरूरी है। सद्गुरु ने इसे ही लेकर 7 मंत्र दिए। जिससे गृहस्थ जीवन में खुशहाली आएगी।

28

अपनी खुशी की जिम्मेदारी खुद लें

अगर आपकी खुशी आपके पार्टनर पर निर्भर है, तो आप इमोशन रूप से उनके गुलाम बन सकते हैं। सद्गुरु मानते हैं कि इंसान को भीतर से खुश होना चाहिए। जब आप खुद खुश रहते हैं, तभी रिश्ते में प्यार और मुस्कान बांट सकते हैं।

38

मालिकाना नहीं, दोस्ती का रिश्ता बनाएं

शादी के बाद जिम्मेदारियों के चलते दोस्ती कहीं खो जाती है। सद्गुरु कहते हैं कि अगर पति-पत्नी दोस्त बनकर साथ चलें, तो जिंदगी की राह आसान और खूबसूरत हो जाती है।

48

अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें

सद्गुरु कहते हैं कि जिन्हें आप प्यार करते हैं, उन्हें सुधारने या बदलने की कोशिश न करें। अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को अपनी पसंद के मुताबिक ढालना चाहते हैं, जो झगड़ों की सबसे बड़ी वजह बनता है। स्वीकार करना ही सच्चा प्रेम है।

58

उम्मीदों का बोझ न डालें

प्यार में कोई लेन-देन नहीं होता है। मैं ये करूंगा तो तुम वो करो, यह सौदा प्रेम नहीं है। शादी में बिना शर्त अगर एक दूसरे के लिए काम करें, तो रिश्ता सहज और मजबूत होता है।

68

रिश्ते में जागरूकता विकसित करें

बिना सोचे-समझे रिएक्शन देने के बजाय, रिश्ते में जागरूक रहें। जागरूकता आपको अपने पार्टनर की जरूरतों और अपनी गलतियों को बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है।

78

एक-दूसरे को आजादी और स्पेस दें

प्यार का मतलब बांधना नहीं, बल्कि बढ़ने का अवसर देना है। अपने पार्टनर को दोस्तों, शौक और खुद के लिए समय दें। जरूरत से ज्यादा पजेसिवनेस रिश्ते को कमजोर कर सकती है। इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे को स्पेस देना चाहिए।

88

अहंकार को बीच में न आने दें

ज्यादातर झगड़े किसी बड़े मुद्दे पर नहीं, बल्कि मैं सही हूं साबित करने के लिए होते हैं। सद्गुरु कहते हैं कि मैं को छोड़कर हम को अपनाएं। कपल लड़ते वक्त ये जरूर सोचें कि झगड़ा ज्यादा जरूरी है या फिर रिश्ता बचाना।

और पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी न करें इन 5 लोगों की नकल, वरना सफलता खुद दूर हो जाएगी

गृहस्थी में क्या धन जमा करना चाहिए है? जानें प्रेमानंद जी का जवाब

Read more Photos on

Recommended Stories