भाई होता है हर बहन की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण शख्स, जानें ये 7 कारण

Brother's Day 2023: आज दुनियाभर में ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि हर एक भाई वास्तव में उसकी बहन के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। यहां जानें वो 7 कारण जिनकी वजह से वो बनता है सबसे महत्वपूर्ण शख्स।

रिलेशनशिप डेस्क: हर घर और परिवार में पिता को खूब सम्मान मिलता है। उनको अक्सर हर अहम बात का क्रेडिट दिया जाता है लेकिन कई बार ऐसे में छोटे भाइयों की अनदेखी हो जाती है। घर में छोटे भाईयों को उस तरह का क्रेडिट नहीं मिलता है जिसके वो हकदार होते हैं। लेकिन आपको बता दें भाई न सिर्फ पिता समान होता है बल्कि हर बहन का सबसे पहला बेस्ट फ्रेंड होता है। इसीलिए हर एक भाई वास्तव में उसकी बहन के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। यहां जानें वो 7 कारण जिनकी वजह से एक भाई बनता है बहन की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण शख्स।

1. अनकंडीशनल प्यार

Latest Videos

हर लड़की अपने पिता की लाडली होती है लेकिन एक छोटा भाई भी हमेशा आपको बिना किसी शर्त के प्यार करता है। पिता यह नहीं जानते कि लड़की वास्तव में क्या कर रही है जबकि भाई चुपके से आपके बाहर निकलते समय आप पर नजर रखेगा।

2. हमेशा आपकी रक्षा करेगा

जिसके पास घर में छोटा भाई है उसे बॉडीगार्ड की कहां जरूरत है? हर पल वो आपकी मदद के लिए तैयार रहता है। इतना ही नहीं भाई हमेशा अपनी बहनों की हर परिस्थिति में रक्षा करने की कोशिश में लगा रहता है।

3. हर कदम पर साथ

जब भी आप किसी भयानक ब्रेकअप से गुजरते हैं तो उस वक्त आपका छोटा भाई ही है जो सबसे पहले आपको चियर अप करता है। एक लड़का होने के नाते वो यह जानता है कि उसकी बहन के लिए कौन सही है कौन गलत। इसीलिए वो अपनी बहन को सबसे पहले यह याद दिलाता है कि वो उस लड़के में इतने गट्स नहीं थे या फिर वो बेवकूफ था जिसने आपको छोड़ा। जब आप ब्रेकअप से उभर आते हैं तब समझ आता है कि वाकई आपके भाई ने सही कहा था।

4. माता-पिता के सामने दिखाएगा अच्छी छवि

हर घर में भाई-बहन में लड़ाईयां होती है। ऐसे में अक्सर हर काम को बिगाड़ने का इल्जाम छोटा भाई ही लेता है। वो बिना किसी को बताए माता-पिता के सामने अपनी बहन की छवि हमेशा अच्छी बनाकर रखता है।

5. बेझिझक हंसी, No जजमेंट्स

भाई ना सिर्फ हमेशा अपनी बहन की बोली बोलता है बल्कि साथ-साथ उसका सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा होता है। भाई-बहन हमेशा एक जैसे जोक्स के साथ बड़े हुए हैं और उन्हीं कॉमेडियन्स को बड़े होते देखा है। ऐसे में आप बेझिझक भाई के साथ हंस सकते हैं या अपने छोटे भाई के साथ ऐसी बातें शेयर कर सकते हैं जिनके लिए कोई जज नहीं करेगा।

6. मन में रखता है सीक्रेट्स

बहन का छोटा भाई हमेशा आपके हर शेमफुल मूमेंट्स जानता है। जिससे वो हमेशा आपको चिढ़ाता है लेकिन वो हमेशा अपने मन में उन सीक्रेट्स को दबाकर रखता है और कभी उजागर नहीं करता।

7. सबसे बड़ा सपोर्टर

भाई हमेशा ही हर मुश्किल घड़ी में बहन का सबसे बड़ा सपोर्टर होता है। चाहे कोई एग्जाम हो, करियर हो या फिर पर्सनल लाइफ ही क्यों नहीं। वो हमेशा सबसे जोर से चिल्ला चिल्ला कर आपके बारे में सभी दोस्तों के सामने शेखी बघारता है।

पढ़ें - Happy brothers day 2023: ब्रदर्स डे पर अपने भाई को भेजें ये क्यूट विशेज, कोट्स और फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी