ब्लैक डायरी: होने वाली साली को Kiss करके फंस गया लड़का, अंजाने में हुई भूल की कहीं चुकानी ना पड़ जाए ...

उसे लगा वो अपनी प्रेमिका को किस कर रहा है। लेकिन हुआ उल्टा वो अपनी होने वाली साली को चूम बैठा। अब डर है कि उसकी प्रेमिका को ये बात पता ना चल जाए और वो छोड़कर ना चली जाए। आइए ट्विन्स कनेक्शन से जुड़ी पूरी स्टोरी बताते हैं।

 

रिलेशनशिप डेस्क. मेरी प्रेमिका की एक जुड़वा बहन है। जिसने धोखे से मुझे ना सिर्फ बरगलाया, बल्कि किस भी कर लिया। अब वो सेक्स करने के लिए फोर्स कर रही है। ये दिव्यांक (बदला हुआ नाम) की कहानी है। जो अपनी गर्लफ्रेंड से बेहत प्यार करता है, उससे शादी करना चाहता है। लेकिन बीच में यह संकट आ गया है। कैसे प्रेमिका की जुड़वा बहन के जाल में दिव्यांक फंसा आइए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की राय जानते हैं।

दिव्यांक बताता है कि मेरी उम्र 31 है जबकि जुड़वा बहन की उम्र 28 साल है। दोनों दिखने में बिल्कुल एक जैसे हैं..आवाज भी एक जैसी है। दोनों में अंतर करना मुश्किल है। लेकिन उसे पता है कि कैसे वो अपने गर्लफ्रेंड को पहचान पाता है। उसकी गर्लफ्रेंड के गर्दन के नीचे एक बर्थमार्क है। वो अपनी बहन की तुलना में थोड़ी पतली भी है। लेकिन दूसरे लोगों को उनमें अंतर करना पॉसिबल नहीं होगा।

Latest Videos

वो आगे बताता है कि दोनों की मोहब्बत ऑफिस में शुरू हुई थी। वहीं पर वो अपनी साली के जाल में फंस गया। दरअसल, उसकी गर्लफ्रेंड की छुट्टी थी। जब वो लंच करने जा रहा था तब रिसेप्शन से कॉल आया कि कैफे में वो मेरा इंतजार कर रही है। मुझे बहुत खुशी हुई कि वो मुझे सरप्राइज करने आ गई है।जब हमने अलविदा कहा, तो उसने मुझे जोश से चूमा। इसके बाद मेरे मजबूत इरेक्शन को सहलाया।

मुझे उस वक्त तक नहीं पता था कि वो मेरी साली है। इसके बाद मेरी गर्लफ्रेंड का कॉल आया और उसने बताया कि छुट्ठी में उसने काफी शॉपिंग की। तब मैं शॉक्ड रह गया। उस वक्त लगा कि साली ने मुझे फंसाया है। इसके तुरंत बाद साली का मैसेज आया और उसने पूछा कि मेरा साथ मजा आया। क्या हम जहां से छोड़े वहां से शुरू कर सकते हैं। उसका मतलब शारीरिक संबंध बनाने से जुड़ा था। जिस पर मैंने जवाब दिया कि मैं उसकी बहन को कभी धोखा नहीं दूंगा। उससे बहुत प्यार करता हूं। जिस पर वो नाराज होकर बोलीं कि देखेंगे। इसके बाद से मैं खुद को ठगा हुआ और डरा हुआ महसूस करता हूं।

मुझे नहीं पता कि क्या मेरी प्रेमिका की बहन उसे यह बताने की योजना बना रही है। यहां वो उसे बता दी है क्योंकि कुछ वक्त से वो भी बेरुखाई से बात करती है। मैं उसे खोना नहीं चाहता हूं।

क्सपर्ट की राय-आपने कुछ भी गलत नहीं किया है और आपको दोषी महसूस नहीं करना चाहिए।यह आपकी प्रेमिका की बहन के लिए महज एक खेल हो सकता है, लेकिन यह नैतिक रूप से गलत है।आपने उसे चूमने के लिए सहमति नहीं दी। ये बात आपको अंदर से अगर विचलित कर रही है तो अपनी प्रेमिका को सारी बातें बता दें। उसे यह जानने की जरूरत है कि उसकी जुड़वा बहन कैसे उसके चेहरे का इस्तेमाल कर रही है। वो समझ जाएगी।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी:पति से नहीं मिला प्यार तो खुद को कर दिया ससुर के हवाले, अब ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए क्या करें ?

10 साल का बच्चा रेपिस्ट, 12 साल की लड़की कातिल, इस देश में 75,000 से ज्यादा बच्चों किया गया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...