जब श्रीकृष्ण ही दे रहे हैं शादी में खुशहाली के 7 ज्ञान, तो किसी और की क्यों सुनें?

Published : Apr 10, 2025, 05:30 PM IST
married woman

सार

Tips for happy marriage: आज के दौर में पति-पत्नी का रिश्ता बहुत कमजोर हो रहा है। ऐसे में इस पर काम करने की जरूरत है। हम यहां पर गीता में लिखी 7 बातें बताएंगे जिसे फॉलो करके अपनी मैरेज लाइफ खुशहाल बना सकते हैं। 

Tips for happy marriage: श्रीमद्भगवद्गीता केवल एक धार्मिक बुक नहीं हैं, बल्कि यह जीवन जीने की कला भी सिखाती है। इसमें श्रीकृष्ण के दिए गए उपदेश केवल रण के मैदान के लिए नहीं बल्कि हर रिश्ते और परिस्थिति में भी उतने ही प्रभावी हैं। अगर हम गीता के प्रिंसिपल को मैरेज लाइफ में अपनाएं तो रिश्ता और गहरा और खुशहाल होगा। यहां पर 8 मंत्र बताएंगे जिसे हर युवा कपल को फॉलो करना चाहिए।

बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करें

गीता  (Gita) में कहा गया है कि बिना किसी फल की आशा के कर्म करें। उसी तरह विवाह में भी अपने साथी से निस्वार्थ प्रेम करें। सामने वाले से क्या मिलेगा इसे सोचे बगैर दोनों एक दूसरे से प्यार करें। एक दूसरे की खुशी को अपनी प्राथमिकता बनाएं, तो रिश्ता खिला-खिला रहेगा।

धैर्य रखें कर शादी को खुशहाल बनाएं

श्रीकृष्ण सिखाते हैं कि कठिन समय में घबराना नहीं चाहिए। शादीशुदा लाइफ में कई बार दिक्कत आती है। जिसे समझदारी और धैर्य से सुलझाना चाहिए। बात-बात पर गुस्सा करने के बजाय संयम से काम लें।

ईमानदारी सबसे ज़रूरी

भगवान कहते हैं ,सत्य का मार्ग ही धर्म का मार्ग है। रिश्ते में खुले दिल से बात करना और ईमानदार रहना विश्वास की नींव को मजबूत करता है। झूठ या छुपाव से रिश्ते में दूरी आती है।

साथी के साथ खड़े रहें

गीता में श्रीकृष्ण धर्म और निष्ठा पर बल देते हैं। विवाह भी एक पवित्र बंधन है जिसमें वफादारी और साथ निभाना सबसे बड़ी बात होती है। अपने साथी के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहें।

बैलेंस बनाकर चलें

भगवान कृष्ण सिखाते हैं,'जीवन में बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। शादीशुदा जीवन में भी जिम्मेदारियों का बैलेंस जरूरी है। न तो किसी एक पर बोझ हो, न ही किसी को अनदेखा किया जाए।

अहंकार को दूर रखें

गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि अहंकार ही दुख का कारण है। विवाह में भी यदि दोनों साथी अहंकार छोड़कर विनम्रता से व्यवहार करें, तो बड़े से बड़ा झगड़ा भी हल हो सकता है।

क्षमा और छोड़ना सीखें

श्रीकृष्ण हमें सिखाते हैं कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है। रिश्तों में छोटी-छोटी गलतियों को पकड़ कर बैठना सही नहीं। क्षमा करें, बीती बातों को जाने दें, और वर्तमान में जिएं।

PREV

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली