
Maharashtra Old Couple Viral Video:पत्नी को गोल्ड मंगलसूत्र दिलाने की ख्वाहिश कभी कम नहीं हुई, वो 93 साल की उम्र में पहुंच गए ज्वेलरी दुकान पर। सफेद धोती-कुर्ता और टोपी पहनकर अपनी पत्नी को लेकर जब वो ज्वेलरी शॉप में पहुंचे तो स्टाफ को लगा कि वे मदद मांगने आए हैं। लेकिन जब उन्होंने मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई तो उनके स्थिति को देखकर हर कोई भावुक हो गया।
ना तो उनके हालात ऐसे थे कि वो गोल्ड मंगलसूत्र खरीद सकते थे और ना ही उम्र। महाराष्ट्र के जालना के एक ज्वेलरी शॉप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग पति-पत्नी गोपिका ज्वेलरी शॉप में दाखिल होते हैं। महाराष्ट्र के पारंपरिक ड्रेस पहने हुए 93 साल के बुजुर्ग ने झिझकते हुए दुकान के स्टाफ से कहा कि वे अपनी बूढ़ी पत्नी के लिए एक मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं। लेकिन वहां मौजूद ज्वेलरी शॉप के मालिक को उनका बेपनाह प्यार एक दूसरे के लिए नजर आता है ना कि गरीबी।
जब ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बुजुर्ग को सोने का मंगलसूत्र और पेंडेंट सौंपा, तो उन्होंने झट से अपनी जेब से पैसे निकालकर देने की कोशिश की। नोटों की गड्डी नहीं थी,बस कुछ गिने-चुने रुपये थे। देखने से ही साफ लग रहा था कि उन्होंने यह रकम बड़ी मेहनत और बचत से जुटाई होगी, शायद पत्नी के लिए इस छोटे से सपने को पूरा करने के लिए। यह सुनकर बुजुर्ग दंपती की आंखों में आंसू आ गए खुशी, प्रेम और सम्मान के। उनके चेहरे पर एक संतोष और आत्मीयता थी, जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।आप भी दिल को छूने वाला ये वीडियो देखिए-
इन बुजुर्ग का नाम निवृत्ती शिंदे है और उनकी पत्नी का नाम शांता बाई। ये दोनों जालना जिले के अंभोरा जहागीर गांव के एक साधारण किसान परिवार से हैं। वे पैदल चलकर पंढरपुर में होने वाली आषाढ़ी एकादशी यात्रा पर निकले हुए हैं।
दुकान के मालिक ने बताया,'वो दंपती दुकान में आए और बुजुर्ग ने कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहता है। उसने मुझे 1120 रुपए दिए। लेकिन मैं उसके प्रेम भाव से इतना प्रभावित हुआ कि मैंने सिर्फ 20 रुपए लिए और मंगलसूत्र उन्हें दे दिया।'
इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हर कोई इस बुजुर्ग के प्रेम की मिसाल की तारीफ कर रहा है। वहीं ज्वेलरी शॉप के ओनर की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।