'काम तू कुछ करता नहीं है नहीं, कैसे चलाएगा सलमान की बहन का खर्च'

Published : May 06, 2025, 10:14 AM ISTUpdated : May 06, 2025, 10:54 AM IST

Aayush arpita khan Relationship:आयुष शर्मा और अर्पिता खान एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं। लेकिन एक वक्त था जब आयुष के पिता को ये टेंशन थी कि बिना कमाने वाला लड़का एक अमीर लड़की को कैसे संभालेगा। सवाल है कि शादी में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी कितनी जरूरी है। 

PREV
16

24 की उम्र में शादी का फैसला

जब एक्टर आयुष शर्मा ने (Aayush Sharma) 24 साल की उम्र में अर्पिता खान से शादी का फैसला किया तो उनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं थी और ना ही करियर को लेकर कोई साफ प्लान। बावजूद इसके जब उन्होंने सलमान खान (Salman khan)की बहन के साथ शादी करने का फैसला लिया तो फैमिली वाले हैरान रह गए।

26

पिता ने पूछा था आयुष से ये सवाल

'भारती टीवी' को दिए एक इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि जब उन्होंने अर्पिता से शादी करने की बात अपने घर में की तो हर कोई दंग था। पिता ने पूछा कि 'काम तू कुछ करता नहीं है, पैसे तू कमा नहीं रहा, ऊपर से शादी कर रहा है वो भी ऐसी लड़की से जिसके पास इतना पैसा है। उसके खर्चे कैसे उठाएगा?' जिस पर आयुष ने मज़ाकिया लहजे में जवाब दिया, 'मैं नहीं उठाऊंगा, आप उठाओगे ना?”

36

सलमान खान का सपोर्ट

आयुष ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उनके पिता को भरोसा दिलाया कि जहां आयुष जाएगा, अर्पिता उसके साथ जाएगी। इस बात ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोनों अपने रिश्ते (आयुष और अर्पिता )को लेकर गंभीर हैं। लेकिन सवाल है कि क्या फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के बिना शादी करनी चाहिए?

46

मोटा बैंक बैलेंस जरूरी नहीं, लेकिन…

जबाव है कि फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी है पर ये जरूरी नहीं कि आपके पास मोटा बैंक बैलेंस हो। स्थिरता का मतलब है कि आप अपने रिश्ते में भावनात्मक और व्यावहारिक सहयोग दे सकें। अगर कोई अपने साथी का खर्च उठाने के लिए अपने पैरेंट्स पर निर्भर रहता है तो समय के साथ रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। ये आत्म-सम्मान और जिम्मेदारी की भावना पर भी असर डाल सकता है।

56

एक दूसरे की फैमिली की इज्जत जरूर करनी चाहिए

आयुष की मां इस बात को लेकर भी चिंतित थी कि अर्पिता फिल्मी बैग्राउंड से आती हैं। ऐसे में वो उनकी फैमिली के साथ कैसे एडजस्ट करेंगी। हालांकि आज अर्पिता पूरी तरह से आयुष की फैमिली के साथ घुल मिल गई है। क्योंकि जब दोनों पार्टनर एक दूसरे के फैमिली की इज्जत करते हैं तो हर चीज दूर हो सकती हैं। पति-पत्नी को एक दूसरे का हर वक्त साथ देना चाहिए, जब चीजें सही हो तो।

66

रिश्ते में प्यार के अलावा चाहिए ये चीजें

आयुष और अर्पिता की कहानी बताती है कि शादी सिर्फ प्यार नहीं, समझदारी, धैर्य और सहयोग की भी मांग करती है। आर्थिक संघर्ष सामान्य हैं, लेकिन बातचीत, पारदर्शिता और एक-दूसरे का साथ निभाने की भावना ही किसी रिश्ते को टिकाऊ बनाती है।

Recommended Stories