पिता ने पूछा था आयुष से ये सवाल
'भारती टीवी' को दिए एक इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि जब उन्होंने अर्पिता से शादी करने की बात अपने घर में की तो हर कोई दंग था। पिता ने पूछा कि 'काम तू कुछ करता नहीं है, पैसे तू कमा नहीं रहा, ऊपर से शादी कर रहा है वो भी ऐसी लड़की से जिसके पास इतना पैसा है। उसके खर्चे कैसे उठाएगा?' जिस पर आयुष ने मज़ाकिया लहजे में जवाब दिया, 'मैं नहीं उठाऊंगा, आप उठाओगे ना?”