कृति सेनन ने साझा किए आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स। डर को हराने और बड़े अवसरों का सामना करने से आत्मविश्वास में सुधार। जानें, कैसे कृति ने अपनी झिझक को दूर कर खुद पर भरोसा करना सीखा।
रिलेशनशिप डेस्क: बिना आत्मविश्वास या कॉन्फिडेंस के जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। खुद पर विश्वास करके आप किसी भी काम को बेहतर ढंग से कर सकते हैं। फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन को देकर शायद ही कोई कह पाए कि एक समय में उनके अंदर आत्मविश्वास की खूब कमी थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन ने कॉन्फिडेंस बढ़ाने के कुछ टिप्स दिए।आईए जानते हैं कि क्या कोई व्यक्ति आसानी से कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है।
Ranveer Allahbadia के शो में एक्ट्रेस कृति सेनन बताते हुए दिखती हैं कि अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप उसे बढ़ा सकते हैं। कृति बताती हैं कि पहले उनमें कॉन्फिडेंस की बहुत कमी थी। जब उन्होंने पहली बार रैंप वॉक किया तो उसके बाद वह जम कर रोईं थीं। कृति का मानना है कि कॉन्फिडेंस बढ़ाना है तो आपको उस काम को करना शुरू कर देना चाहिए जिससे आपको डर लगता है। बार-बार वह काम करने पर आपके मन से डर खत्म हो जाएगा और एक समय ऐसा आएगा कि आप आत्मविश्वास से भर जाएंगे।
कई बार हमारे सामने ऐसे कई बड़े मौके आते हैं जो दिखने में तो काफी बड़े होते हैं लेकिन कॉन्फिडेंस की कमी के कारण इंसान कदम पीछे हटा लेता है या मना कर देता है। ऐसे में कृति सेनन का मानना है कि आपके सामने कभी भी बड़ा अवसर आए तो उससे डरे नहीं। आप कम से कम हां बोल सकते हैं और आपको समय मिल जाएगा कि आप उस चांस को ढंग से करने का प्लान बना सकें। तुरंत मना करने पर मौका निकल जाएगा। ऐसा करके भी आप अपने गिरे हुए आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें: बच्चे को बनाना चाहती हैं संस्कारी, तो दीया मिर्जा की तरह सिखाएं ये गुण