लव मैरिज करने के बाद पत्नी को मुंबई से लाया उत्तराखंड, फिर दे दी दर्दनाक मौत, जानें वारदात की झकझोरने वाली कहानी

Published : Apr 11, 2023, 04:39 PM IST
livein relationship

सार

साल 2020 में उसने लव मैरेज की थी। घरवालों ने जब रहने की इजाजत नहीं दी तो रिजवान अपनी पत्नी मुस्कान को लेकर बिहार, पंजाब और मुंबई में किराए के कमरे में रहा। लेकिन अचानक एक दिन उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

रिलेशनशिप डेस्क.27 जनवरी को उत्तराखंड के टकनपुर के गांव बिचई में रेलवे पटरी पर एक महिला की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस उसी शिनाख्त में जुट गई और अब जाकर महिला की हत्या का पूरा सच सामने आया है। हत्या किसने और क्यों कि ये जानकर अंदर से हिल जाएंगे। मुंबई में रहने वाला एक शख्स उत्तराखंड में आकर पत्नी को मौत के घाट उतारेगा कोई सोच भी नहीं सकता है। चलिए वारदात की पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।

लव मैरेज के बाद पत्नी के चरित्र पर हुआ शक

रिजवान नाम के शख्स ने यूपी बरेली जिले की भोजीपुरा की रहने वाली मुस्कान से साल 2020 में लव मैरिज की थी। उसके घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए रिजवान मुस्कान को लेकर यूपी से निकल गया। कभी वो बिहार तो कभी पंजाब तो कभी मुंबई में किराए के कमरे में उसके साथ रहा। मुंबई में रहने के दौरान रिजवान को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ। उसे लगा कि मुस्कान का अवैध संबंध किसी दूसरे पुरुष के साथ है। इसके बाद वो अंदर से गुस्से से भर गया और अपनी पत्नी को मारने की योजना बना डाला।

उत्तराखंड में पत्नी को लाकर मारने की प्लानिंग की

पुलिस की गिरफ्त में आए रिजवान ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पहले वो अपनी पत्नी को हाजी अली दरगाह ले जाकर मुस्कान को समुद्र में धक्का देने की योजना बनाई थी। लेकिन वहां काफी लोग होने की वजह से उसे मार नहीं पाया। वो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जौलजीबी में वेल्डिंग का काम करता था। इसलिए उसे उस एरिया के बारे में तमाम जानकारी हो गई थी। इसके बाद रिजवान ने मुस्कान को उत्तराखंड में लाकर मारने की योजना बनाई।

सूनसान जगह पर गला दबाकर कर दी हत्या

मुस्कान को घुमाने के बहाने 26 जनवरी को टनकपुर लाया। रात में होटल में रुकने के बाद 27 जनवरी को रेलवे स्टेशन के पास चाय पी। इसके बाद पत्नी को लेकर वो पटरी पर पैदल चलाते हुए बिचई लाया और कलमठ में ले जाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को वहीं छोड़कर गायब हो गया।

ऐसे खुला राज 

28 जनवरी को किसी ने शव को वहां देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त के लिए कई टीम गठित हुई। कोई सुराग मिल नहीं रहा था। 4 अप्रैल को बरेली जिले की भोजीपुरा पुलिस के पास एक विवाहिता के गायब होने की सूचना दर्ज कराई गई। जिसके बाद जब तफ्तीश की गई तो चंपावत में मामला पहुंचा। पता चला कि शव मुस्कान का ही था। इसके बाद मृतिका के परिजन से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस रिजवान तक पहुंच गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। लव मैरेज का इतना खतरनाक अंजाम वाकई हिलाकर रख देने वाला है।

और पढ़ें:

कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेमी न्यूड हुई एक्ट्रेस

कौन है अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी, जो स्टाइल में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती हैं मात, देखें 8 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

संबंध बनाने से पहले ‘हाइजीन प्रोटोकॉल’ की डिमांड, परेशान प्रेमी ने किया गर्लफ्रेंड का मर्डर
One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?