'मैंने किसी की बहन-बेटी नहीं छेड़ी', Aniruddha Charyaji Maharaj ने मर्डर की कहानी सुना जीता शराबी का दिल

Published : Jul 09, 2025, 08:00 AM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 11:52 AM IST
Aniruddha Charyaji Maharaj

सार

Aniruddha Charyaji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने एक शराबी को ऐसा किस्सा सुनाया कि वह खुद सोचने पर मजबूर हो गया। जानिए शराब कैसे एक व्यक्ति की पत्नी की जान ले बैठी और क्यों इसे महापाप कहा गया।

Aniruddhacharya Ji Maharaj Tips: 'आखिरकार मदिरा सेवन महापाप क्यों है? मैंने कभी किसी की बेटी नहीं छेड़ी या किसी के साथ गलत काम नहीं किया…मैं शराब का सेवन करके आता हूं और घर में चुपचाप सो जाता हूं।' यह बात जब एक व्यक्ति ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से कही तो महाराज ने शराबी व्यक्ति को एक किस्सा सुनाया। जानिए महाराज ने आखिर क्या किस्सा सुनाया जिसे सुनकर शराबी सोचने पर मजबूर हो गया। 

शराब ने ले ली पत्नी की जान

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज जी कहते हैं कि ‘एक बार मैं भोपाल की जेल में कथा सुनने गया था। वहां पर भी मुझे एक आपकी विचारधारा वाला व्यक्ति मिला। व्यक्ति रोजाना शराब पीता और रात में घर आकर चुपचाप सो जाता था। एक बार व्यक्ति शराब पीकर आया और घर में आकर रजाई ओढ़ कर सो गया। उस दिन उसकी पत्नी का किसी एग्जाम का रिजल्ट आया था। पत्नी ने पति को उठाया और कहा कि लैपटॉप खोलकर रिजल्ट देख लीजिए। पत्नी पति को जगा रही थी लेकिन पति नहीं उठ रहा था। फिर पत्नी ने रजाई खींच ली तो पति गुस्से से उठा और कहां कि अब रजाई मत खींचना। पत्नी ने फिर वहीं काम किया तो पति ने गुस्से में पत्नी को अपने बगल में लिटाया और फिर गला दबा दिया। इस कारण से पत्नी की श्वास नली टूट गयी। रात भर पत्नी मरी पड़ी रही और शराबी पति को लगा कि वो उसके बगल में सो रही है। अगली सुबह शराबी पत्नी को हॉस्पिटल ले गया, तब जाकर उसे पता चला कि उसी के कारण पत्नी की जान गई है।’

14 साल से जेल में है शराबी

अनिरुद्धाचार्य महाराज बताते हैं कि भोपाल जेल में बंद शराबी व्यक्ति ने उन्हें रोकर अपनी व्यथा सुनाई। आज भी वो व्यक्ति भोपाल जेल में सजा काट रहा है। शराब के कारण पत्नी भी चली गई और बच्ची भी अनाथ हो गई। आगे महाराज जी कहते हैं कि ‘दगा किसी का सगा नहीं होता है। जिस भी व्यक्ति ने दगा किया है उसको परिणाम मिला है।’ 

यूजर्स कर रहे हैं महाराज जी की तारीफ

सोशल मीडिया में अपलोड इस वीडियो में यूजर्स के पॉजिटिव कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा ‘आज तो दिल जीत लिया गुरु जी ने 🙌❤️’ वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि बहुत अच्छे से बात को एक्सप्लेन किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली