संसद के अंदर यौन शोषण का शॉकिंग मामला: मुझे गलत तरीके से टच किया, इतना ही नहीं...

Published : Jun 15, 2023, 04:21 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 04:45 PM IST
lidia-thorpe

सार

ऑस्ट्रेलियाई लॉमेकर लीडिया थोर्प ने एक साथ सीनेटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं संसदीय मंजूरी की धमकी के तहत टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।

रिलेशनशिप डेस्क. कितने भी बड़े पोस्ट पर महिलाएं पहुंच जाए...हर जगह उनका उत्पीड़न होता ही है। सोच कर कितना अजीब लगता है ना कि एक संसद में बैठी महिला भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। ये घटना वैसे तो ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी है, लेकिन दुनिया भर में महिलाओं को आए दिन यौन शोषण का शिकार होना पड़ता है। ऑस्ट्रेलियाई लॉमेकर लीडिया थोर्प (Lidia Thorpe ) के साथ जो हुआ उन्होंने पूरी दुनिया के सामने इसकी तस्वीर रखीं।

एक ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने गुरुवार (15 जून) को आरोप लगाया कि संसद में उनके ऊपर यौन हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि ये इमारत महिलाओं के काम करने के लिए सेफ नहीं है। यह कहते हुए उनके आंखों में आंसू निकल आएं। उन्होंने बताया कि एक सीढ़ी पर उन्हें घेर लिया गया था। गलत तरीके से टच किया गया।उनके ऊपर गंदी टिप्पणियां की गई। उन्होंने अपने साथी सीनेटर रूढ़िवादी डेविड वैन के खिलाफ आरोप लगाए।

ऑफिस से बाहर निकलने में अब लगता है डर

थोर्प ने कहा कि हर किसी के लिए यौन उत्पीड़न का मतलब अलग-अलग है।मुझे गलत तरीके से टच किया गया। मैं ऑफिस के गेट से बाहर निकलने में डरने लगी हूं। पहले दरवाजा खोलकर देखती हूं, जब कोई बाहर दिखानी नहीं देता तब मैं बाहर निकलती हूं। मैं इतना डरी हुई हूं कि जब इमारत के अंदर जाती थी तो किसी को साथ लेकर जाती थी। उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि मेरी जैसी और भी हैं जो यौन शोषण का शिकार हुई हैं। लेकिन वो अपने करियर के कारण कभी सामने नहीं आईं।

आरोपी वैन को पार्टी ने किया सस्पेंड 

हालांकि वैन ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि इन आरोपों की वजह से वो टूट गए हैं और बहुत परेशान हैं। यह बिल्कुल गलत आरोप है। हालांकि लिबरल पार्टी ने वैन को पार्टी से सस्पेंड कर दिया।

कहां सुरक्षित हैं महिलाएं?

समझ सकते हैं कि जब देश के सबसे ऊंचे स्थान पर बैठी महिला अगर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है तो बाकि महिलाओं की स्थिति क्या होगी। जो अलग-अलग प्रोफेशन में काम करती है। जो घर संभालती है..जो बच्चियां स्कूल जाती हैं। हर किसी के अंदर ये डर लगा रहता है कि कहीं उनका रेप ना हो जाए। कोई गलत कमेंट ना कर दें। कोई गलत तरीके से टच ना कर दें।

और पढ़ें:

Unique Wedding:कहीं JCB पर तो कहीं साइकिल पर दूल्हे ने निकाली बारात

यहां मां और बेटी दोनों के साथ संबंध बनाता है मर्द!

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी