ब्लैक डायरी: 10 साल की दोस्ती को एक सेक्स ने कर दिया बर्बाद, बेस्ट फ्रेंड से लड़की ने ऐसे खाया धोखा

Published : Jul 02, 2023, 06:29 PM IST
Age Gap Relationship

सार

दोस्ती का रिश्ता अगर प्यार में बदल जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन इसके नाम पर किसी इंसान के साथ शारीरिक संबंध बनाना और फिर उसे छोड़ देना किसी को भी तोड़कर रख देता है।

रिलेशनशिप डेस्क. 10 साल से वो मेरा बेस्ट फ्रेंड था। हमारे बीच शारीरिक संबंध बना और वो भी काफी मजेदार रहा..बावजूद वो यहीं कहता रहा कि उसके और मेरे बीच प्यार वाला नहीं बल्कि दोस्ती वाली केमिस्ट्री है। मेरा और उसका साथ तब छूटा जब उसकी जिंदगी में कोई और आ गई, लेकिन इसके बाद मैं टूट गई..ये कहानी रिजवी (बदला हुआ नाम) की है। जो आज ये सोचकर अफसोस कर रही है कि काश उस रात वो हद ना पार करती तो उसकी दोस्ती बची रहती।

30 साल की रिजवी बताती है कि 9th क्लास से वो और रवि (बदला हुआ नाम) एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे। उनकी दोस्ती में कभी लिंग नहीं आया। दोनों एक दूसरे से हर बात शेयर करते थे। वक्त गुजारते थे। कॉलेज भी साथ किया। लेकिन कभी एक दूसरे के प्रति प्यार वाली फिलिंग पैदा नहीं हुई। कॉलेज खत्म करने और जॉब लगने की खुशी में एक रात दोनों मिले और शराब के नशे में कुछ ऐसा हो गया जिसे नहीं होना चाहिए था। रिजवी बताती हैं कि उनके बीच एक चिंगारीपूर्ण सेक्स हुआ।

बतौर रिजवी मुझे यहीं चिंता थी कि उस भावुक रात ने हमारी दोस्ती को बर्बाद कर दिया होगा। लेकिन हम दोनों पहले से ज्यादा करीब आ गए। एक दूसरे के साथ जब भी मौका मिलता शारीरिक संबंध बनाने लगे। यह तब भी हो रहा था जब रवि दूसरी लड़की को डेट करने लगा था। वो कहता था कि हमारे बीच दोस्ती है और कुछ नहीं। वो आगे बताती है कि मुझे भी यहीं सही लगता था तब तक जब तक कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के अतरंग पलों के बारे में नहीं बताने लगा। जब-जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बातें बताता मुझे जलन होने लगती। मैंने उससे कहा कि वो उसके सामने अपनी गर्लफ्रेंड की बात नहीं करें। इसके बाद से वो मुझसे दूर हो गया। उसने मेरी जगह अपनी गर्लफ्रेंड को चुना।

दो साल तक हम एक दूसरे को नहीं देखें। हाल ही में वो हमारे एक कॉमन फ्रेंड की शादी में नजर आया। उसकी गर्लफ्रेंड जो उसकी पत्नी बन गई थी, और मां बनने वाली थी वो भी उसके सात आई थी। रिजवी बताती है कि पता नहीं क्यों लेकिन मुझे वो सारे पल याद आने लगे जो मैंने रवि के साथ गुजारे थे। मैं वहां से हट गई तब वो मेरे पीछे आ गया और मेरा हालचाल जानते हुए अपना फोन नंबर दिया। उसने कहा कि हमें एक बार मिलना चाहिए। मुझे नहीं पता क्या करना है। मुझे उसकी बहुत याद आती है, हमारी दोस्ती, सेक्स सब कुछ।

एक्सपर्ट की राय-आपने जिस तरह उसे अल्टीमेटम दिया और अपने रिश्ते को वहीं खत्म कर दिया वो बिल्कुल सही था।आप उस वक्त टूटा हुआ महसूस की फिर खुद को संभालीं। अब एक बार फिर से आप उसकी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनते देखकर टूट गईं। ये स्वाभाविक है किसी से लगाव होने पर ऐसा होता है। लेकिन अब उसके साथ नहीं मिलने का आपके पास और भी अधिक कारण है वो बच्चा जो इस दुनिया में आने वाला है। आप अपने इमोशन पर काबू रखिए और जो फैसला पहले लिया था उसपर अडिग रहिए। आप अपना इस्तेमाल दोबार मत होने दें। आगे भविष्य को देखते हुए कदम बढ़ाइए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी