सास पर आ रहा है गुस्सा और देना है जवाब, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं खराब होगा संबंध

ऐसा बहुत ही कम घर होगा जहां सास-बहू के बीच लड़ाई नहीं होती होगी। इस रिश्ते में आए दिन खटपट होती रहती है। लेकिन बहस के दौरान भी बहू को अपनी मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए।

 

Nitu Kumari | Published : Jul 2, 2023 6:00 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क.शादी के बाद अपना घर छोड़कर ससुराल जाकर एडस्ट करने में काफी वक्त लग जाता है। सासू मां के साथ तालमेल बिठाना काफी कठिन काम बहू को लगता है। कई बार ऐसा होता है कि गुस्से में बहू अपनी सास को उल्टा सीधा जवाब भी दे देती हैं। जिसकी वजह से घर का समीकरण बिगड़ जाता है। पति को भी यह पसंद नहीं आता कि उसकी मां को कोई गलत तरीके से जवाब दें। अगर आपको लगता है कि सास गलत हैं और उनकी हरकतें आपके प्रति सही नहीं हैं और जवाब देने का मन कर रहा है तो फिर कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है, ताकि रिश्ते में सुधार की गुंजाइश बनी रहें।

गुस्से में भी आवाज को करें कंट्रोल

Latest Videos

हो सकता है कि आपकी सास की बात बचकानी या गलत हो, बावजूद इसके उनके साथ बहस करने के दौरान आवाज को हमेशा डाउन करके रखें। अपना फ्रस्टेशन उनपर ना निकालें। अगर बावजूद आपका गुस्सा शांत नहीं हो रहा है तो फिर वहां से उठकर कहीं और चले जाएं।

कुछ बातों को इग्नोर करना सीखें

ससुराल में रहते-रहते बहू को इतना तो पता हो जाता है कि उनकी सासू मां को किन बातों को लेकर गुस्सा आता है। एक ही बात को लेकर हर रोज झगड़े से बेहतर है कि इसे इग्नोर किया जाए। घर में शांति बनाए रखने के लिए सास की बातों को एक कान से सुनकर दूसरी कान से निकाल दें।

हर वक्त सास में कमी नहीं निकालें

अक्सर देखा गया है कि बहू अपनी सास में कमी ही निकालती रहती है। इससे घर का माहौल तो खराब होता ही हैं। रिश्ते पर भी असर पड़ता है। सास की खूबियों को भी देखें और उनकी सराहना करें। उनके पॉजिटिव साइड को भी देखें।

संयम से काम लें

अगर सासू मां आपको किसी चीज के लिए सुना रही हैं तो फिर उसे धैर्य से सुनें। क्रोध में चीजें खराब हो सकती हैं। ज्यादा बात बढ़ने पर इसे खत्म करने की कोशिश करें। उनसे बोलें कि आगे उनकी बातों को ध्यान में रखेंगी और वहां से हट जाए ताकि बात और आगे ना बढ़ें।

बदलने की उम्मीद नहीं रखें

घर पर अगर मां हमें डांटती है और मारती है तो क्या हम उनसे बदले की उम्मीद रखते हैं। नहीं ना..उनका प्यार और अधिकार मानकर भूल जाते हैं। लेकिन ससुराल में ऐसा हम नहीं कर पाते हैं। सास की जरा सी बात हमें चुभ जाती है। सास को भी जिस दिन अपनी मां मान लेंगी सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे। बदले की भावना उनसे कभी ना रखें।

और पढ़ें:

नीता अंबानी की 10 साड़ी लुक्स से खुद को संवारे, हजार में बन जाएगी बात

पुरुषों में बढ़ रही है SEX हार्मोन की कमी, 9 फूड्स खाकर हाई करें रोमांस

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini