बच्चा पैदा किया तो मिलेगा बंपर पैसा, ट्रैवल एजेंसी अब कर्मचारियों को बांटेगी अरबों रुपए

Child Policy in China: चीन की एक नीजी कंपनी ने फैमिली प्लानिंग को लेकर एक बड़ा स्टेप उठाया है। क्योंकि चीन में युवाओं की संख्या लगातार घट रही है और अब यहां बच्चे पैदा करने की सख्त आवश्यकता है।

रिलेशनशिप डेस्क: Trip.com ग्रुप ने शुक्रवार को एक बंपर ऑफर की अनाउंसमेंट की है। उनका कहना है कि वह 1 जुलाई से प्रत्येक बच्चे के लिए अपने कर्मचारियों को 50,000 युआन (5,65,306 रुपए) का भुगतान करेगा। यह चीन में किसी बड़ी निजी कंपनी द्वारा इस तरह की पहली पहल, क्योंकि देश बदती हुई उम्र की आबादी के साथ संघर्ष कर रहा है।यह कंपनी 400 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में से एक है। अब इसी कंपनी ने फैमिली प्लानिंग को लेकर एक बड़ा स्टेप उठाया है। क्योंकि चीन में युवाओं की संख्या लगातार घट रही है, यहां अधिक उम्र के लोग बड़ी संख्या में हैं। इसी वजह से निजी कपंनी द्वारा देशहित में ये बड़ा कदम उठाया गया है।

1 बच्चा पैदा करने पर चीन में मिलेंगे इतने लाख रुपए 

Latest Videos

कंपनी ने कहा कि वह दुनिया भर में अपने कर्मचारियों के पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए पांच साल तक सालाना 10,000 युआन (1,13,027 रुपए) की अभिभावक नकद सब्सिडी का भुगतान करेगी। कंपनी ने कहा कि इस कार्यक्रम की लागत लगभग 1 बिलियन युआन (11,30,65,10,000 रुपए) होगी। 

Trip.com के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स लियांग ने एक बयान में कहा, ‘मैंने हमेशा सुझाव दिया है कि सरकार बच्चों वाले परिवारों को, खासकर कई बच्चों वाले परिवारों को पैसे दे... ताकि अधिक युवाओं को कई बच्चे पैदा करने की इच्छा पूरी करने में मदद मिल सके। साथ ही अनुकूल प्रजनन वातावरण बनाने के लिए कंपनियां अपनी क्षमताओं के भीतर भी भूमिका निभा सकती हैं।’

विशेषज्ञों की चेतावनी- ‘चीन अमीर होने से पहले बूढ़ा’

साल 1980 से 2015 तक चली एक बच्चे की नीति के मद्देनजर रखते हुए जनसांख्यिकी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन अमीर होने से पहले बूढ़ा हो जाएगा। क्योंकि इसके कार्यबल में कमी आ रही है और ऋणग्रस्त स्थानीय सरकारें अपनी बुजुर्ग आबादी पर अधिक खर्च कर रही हैं। चीन की जन्म दर पिछले साल गिरकर प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 जन्म हो गई। यह साल 2021 में 7.52 जन्म थी, अब नया रिकॉर्ड सबसे कम है।

आखिर क्यों बच्चे पैदा नहीं कर रहे लोग?

साल 2021 में अधिकारियों ने कहा कि कपल अधिकतम तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं, लेकिन घर पर रहने वाले कोविड वर्षों के दौरान भी कपल बच्चे पैदा करने के लिए अनिच्छुक रहे हैं। युवा नेपरिवार ना बढ़ाने के पीछे बच्चों की देखभाल, शिक्षा लागत, कम आय, कमजोर सामाजिक सुरक्षा और लैंगिक असमानता जैसे कारणों का हवाला दिया है। ऐसे में जनसांख्यिकी विशेषज्ञ लियांग ने सुझाव दिया है कि चीन के सकल घरेलू उत्पाद का 2% प्रजनन क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया जाना चाहिए।

और पढ़ें- National Doctor’s Day कब है? जानें इस साल की थीम, हिस्ट्री और खास महत्व

Protein Shake पीने के बाद हुई 16 साल के लड़के की मौत, क्या इससे Brain Damage का खतरा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह