बेस्ट फ्रेंड या फिर फैमिली के साथ ये 5 बाउंड्री, मजबूत बनाएंगी आपका रिश्ता

Published : Aug 20, 2025, 08:19 PM IST
bollywood actresses who are best friends

सार

Boundaries with friends and family:  हर रिश्ते में सीमाएं तय करना जरूरी है ताकि प्यार, सम्मान और विश्वास बना रहे। जानिए रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कौन-सी व्यक्तिगत बाउंड्री अपनानी चाहिए।

Friends and family Bond: जीवन में हर एक रिश्ते का अपना महत्व होता है। भले ही आपका कोई कितना जिगरी हो या परिवार का सदस्य, रिश्ता मजबूत बनाने के लिए हर वक्त प्रयास करना बेहद जरूरी है। हर किसी को व्यक्तिगत सीमाएं निर्धारित करने की जरूरत होती है ताकि रिश्ते मजबूत हो सके। जानिए ऐसी कौन-सी सीमाएं हैं जिसका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए।

जरूरत पड़ने पर जरूर कहें 'न'

आपका जिगरी दोस्त हो या परिवार का सदस्य, अगर आप किसी बात के लिए न कहना चाहते हैं, तो इसके लिए पूरी तरह से आजाद रहे। जरूरी नहीं है कि आप हर बात के लिए हां कहेंगे, तो ही आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। आप बेस्ट फ्रेंड और फैमिली मेंबर से उम्मीद करें कि वो आपकी न का भी सम्मान करें। 

बातचीत की गोपनियता रखें जरूर

अपने प्रियजन या दोस्त को जब कोई बात बताएं तो उनसे इस बात की उम्मीद जरूर रखें कि वो किसी अन्य व्यक्ति तक बात न पहुंचे। रिश्ते में विश्वास और गोपनियता बहुत मायने रखती है। 

और पढ़ें: कोरोना में गुजराती युवक ने साबित की मोहब्बत, ब्राजील से लाया अपनी दुल्हन, पढ़ें रियल लाइफ की फिल्मी स्टोरी

दोस्तों के शेड्यूल का करें सम्मान

आपको दोस्तों या परिवार के सदस्यों को अपनी उपलब्धता या बिजी होने के बारे में जानकारी देनी चाहिए। उन्हें बताएं कि आपके पास कुछ जरूरी काम हैं, जिसके कारण आप समय नहीं दे सकते हैं। रिश्तों में उपलब्ध होने या न होने की बाउंड्री या सीमा होनी चाहिए। इस बात की बुराई नहीं करनी चाहिए। 

फाइनेंशियल बाउंड्री का रखें ख्याल

पैसा कई बार रिश्तों को कमजोर कर देता है। आपको उधार लेने या फिर देने को लेकर स्पष्ट होना चाहिए। परिवार या दोस्तों को वित्तीय लेन-देन के बारे में साफ तौर पर समझाएं ताकि भविष्य में लेन-देन के कारण रिश्तों में किसी तरह की समस्या सामने न आए। 

दखलंदाजी से बचें

भले ही आप अपनी फैमिली या दोस्तों के बहुत करीबी हो लेकिन करियर, रिश्ते या लाइफस्टाइल संबंधी डिसीजन लेने में किसी को भी दखलंदाजी से बचना चाहिए। दोस्तों के बीच किसी भी फैसले को लेकर सम्मान होना चाहिए। 

और पढ़ें: इंडियन पति ने अमेरिकन पत्नी से की अरेंज मैरिज? यूजर्स के मजेदार सवाल पढ़ कपल की नहीं रुकी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी