Multicultural Love Story: गुजराती युवक और ब्राजीलियन महिला का प्यार संस्कृति, भाषा और सरहदों से परे, ऑनलाइन मुलाकात से पांच महीने में शादी, परिवार का साथ और समाज की सोच को चुनौती देकर अपनी फिल्मी प्रेम कहानी रच दी।
Love Story: प्यार की कोई भाषा, सरहद, उम्र, धर्म नहीं होता है। यही बात साबित की है, एक इंडियन मैन और ब्राजीलियन वुमन की खूबसूरत प्रेम कहानी। डिफरेंट क्लचर से आने के बावजूद इन दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे का साथ चुना, बल्कि समाज की सोच और स्टीरियोटाइस्प को भी चुनौती दी। वो एक दूसरे के साथ खुश हैं, और अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। तो चलिए बताते हैं, इनकी रियल लाइफ की फिल्मी लव स्टोरी।
ब्राजील की रहने वाली तैना शाह ने अपने गुजराती पति के साथ अपनी मल्टीकल्चरल लव स्टोरी सोशल मीडिया पर साझा की। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हम अपनी कहानी साझा करते हैं, टैबूज तोड़ते हैं और खुले दिमाग की बात करते हैं। हमारा प्यार संस्कृतियों की सीमाओं को पार करता है और दूसरों को विविधता अपनाने के लिए प्रेरित करता है।'
ऑनलाइन मुलाकात से शादी तक का सफर
तैना शाह (Taina Shah) बताती हैं कि उनकी मुलाकात गुजरात के रहने वाले एक शख्स से साल 2020 में ऑनलाइन हुई थी। बातचीत के कुछ समय बाद ही वह इंडियन युवक उससे मिलने ब्राजील पहुंच गया। उस समय वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं थी, लेकिन लड़की से मिलने की चाहत इतनी गहरी थी कि उसने खतरों की परवाह नहीं की। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे और महज पांच महीने की डेटिंग के बाद शादी कर ली।
इसे भी पढ़ें: Marriage Psychology: बेडरूम सीक्रेट से झगड़ों तक, शादी के वो 5 राज जो किसी को नहीं बताने चाहिए
गुजराती फैमिली का भी मिला आशीर्वाद
तैना ने लिखा, 'हम प्यार में पड़ गए और सिर्फ पांच महीने में शादी कर ली। जब आपको महसूस हो जाए कि वही इंसान आपका है, तो सब आसान हो जाता है।' वह बताती हैं कि उनकी शादी ब्राजील में हुई, जहां उनके पति का पूरा परिवार मौजूद था और शुरू से ही इस रिश्ते को पूरे दिल से आशीर्वाद मिला। आगे वह कहती हैं कि हम भले ही अलग संस्कृतियों से आते हैं, लेकिन हमारे मूल्य एक जैसे हैं। हमारा प्यार और सम्मान हर दिन और गहरा होता जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आने लगे। लोगों ने इस जोड़ी को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया।एक यूज़र ने लिखा, 'प्यार तो प्यार होता है, चाहे दूरी कितनी भी हो। बधाई हो आप दोनों को।' दूसरे ने कहा कि इतनी प्यारी लव स्टोरी, आपका रिश्ता हर दिन और मजबूत हो। वहीं एक यूजर ने लिखा,' भारतीय और ब्राजीलियन संस्कृति में कई समानताएं हैं,जैसे परिवार की अहमियत, विश्वास, प्रतिबद्धता और डांस। आप दोनों सच में खूबसूरत जोड़ी हो।
इसे भी पढ़ें: 9 से 5 की जॉब में भी पार्टनर बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम, रिश्ते में मिठास घोल देंगे 3 घंटे
