hilarious question on marriage: इंडियन पति और अमेरिकन पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग उनसे लव और अरेंज मैरिज को लेकर अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब सुनकर आप हंस पड़ेंगे।

Love vs arranged marriage viral video: अपनी बिरादरी या फिर अपने देश से अलग दूसरे देश में शादी करने के बाद पति पत्नी को अजीब सिचुएशन से गुजरना पड़ता है। अलग बिरादरी में शादी करने पर वहां के कल्चर को लेकर लोग प्रश्न जरूर करते हैं। वहीं अलग देश में शादी की, तो वहां का रहन सहन लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन जाता है। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला इंडियन पति और अमेरिकन पत्नी के बीच। पति पत्नी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह उन प्रश्नों के बारे में बात करते दिख रहे हैं, जो अक्सर लोग उनसे पूछते हैं। यह प्रश्न बेहद अजीब है और इनको सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है। जानिए आखिर दीपक और हन्नाह नामक इस कपल से लोग कैसे अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं?

View post on Instagram

और पढ़ें: Disha Vakani Birthday Special: Workplace पर रिश्ते कैसे रखें? दिशा वकानी से सीखें

अमेरिकन पत्नी से इंडियन यूजर्स के प्रश्न

वीडियो में दिखता है कि दीपक अपनी पत्नी से हन्नाह पूछते हैं कि शादी के बाद आखिर आपसे किस तरह के सवाल लोग करते हैं? इसके जवाब में हन्नाह कहती हैं कि सोशल मीडिया में अक्सर लोग पूछते हैं “क्या मेरी कोई बहन होगी, जिससे वह शादी कर सके”। हन्नाह ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया में लोग उनके होने वाले बच्चों में भी बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं।

क्या आप दोनों ने की है अरेंज मैरिज?

दीपक बताते हैं कि लोगों के अजीबोगरीब सवाल में ये सवाल भी शामिल है कि क्या हम दोनों ने अरेंज मैरिज की है? दीपक आगे कहते हैं कि मेरे माता-पिता शादी के लिए क्या अमेरिका के मिशगन में लड़की ढूढ़ने जाएंगे या हन्नाह के पेरेंट्स इंडिया में बेटी के लिए लड़का ढूढ़ने जाएंगे? आखिर में दीपक कहते हैं कि हम दोनों ने लव मैरिज की है।

कमेंट सेक्शन में लुटा रहे यूजर्स प्यार

दीपक और हन्नाह की बातचीत सुन कुछ यूजर्स काफी एंजॉय कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इनके बच्चे रेनबो कलर के होंगे। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि अरेंज मैरिज वाला प्रश्न सबसे ज्यादा अजीब है।

और पढ़ें: कोरोना में गुजराती युवक ने साबित की मोहब्बत, ब्राजील से लाया अपनी दुल्हन, पढ़ें रियल लाइफ की फिल्मी स्टोरी