Disha Vakani Birthday: 17 अगस्त को दिशा वकानी अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा से सीखेंगे कि कैसे वर्कप्लेस पर रिश्ते बना सकते हैं।

Workplace Relationship Tips: कामकाजी जीवन में अक्सर लोग मानते हैं कि ऑफिस केवल प्रोफेशनल माहौल के लिए होता है। लेकिन सच्चाई यह है कि रिश्ते और इमोशन हर जगह मायरे रखती हैं। अगर रिश्ते आपसी सम्मान और अपनापन से निभाए जाएं, तो न सिर्फ माहौल खुशनुमा रहता है बल्कि कामयाबी भी आसानी से मिलती है। इसी का बेहतरीन एग्जापल टीवी अभिनेत्री दिशा वकानी ने पेश किया है।

असित मोदी को दिशा वकानी ने बांधी राखी

दिशा वकानी, जिन्हें दर्शक ‘दयाबेन’ के किरदार से बखूबी जानते हैं, लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने शो छोड़ने के बाद भी अपने पुराने रिश्तों को निभाने में कभी कमी नहीं छोड़ी। हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने शो के निर्माता असित मोदी को राखी बांधकर सभी को चौंका दिया। टीवी की दयाबेन ने बताया कि वर्कप्लेस पर बने रिश्ते नौकरी के साथ खत्म नहीं हो जाते हैं। अगर रिश्ता सच्चा है, तो वो ताउम्र बना रहता है। आइए जानते हैं वर्क प्लेस पर रिश्ता कैसे बना सकते हैं-

वर्कप्लेस पर कैसे बनाएं लॉन्गटर्म रिश्ते ?

सम्मान और आदर जरूरी है

 हर रिश्ते की नींव सम्मान होती है। चाहे बॉस हों, समकक्ष कलिग या जूनियर आपसी आदर रिश्तों को मजबूत करता है। हमेशा अपने बातचीत का टोन लो रखें और सबका सम्मान करें। अगर कुछ विरोध भी जताना है, तो सम्मानजनकर तरीके से जताएं।

प्रोफेशनल और पर्सनल बैलेंस

 कामकाजी माहौल में मर्यादा का पालन जरूरी है, लेकिन भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बॉस या कलिग के साथ प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल बैलेंस भी बनाकर रखें। कभी आप उन्हें अपने घर लंच या डिनर पर इन्वाइट कर लें, कभी आप उनके घर चले जाएं। खास मौके पर भी मिलना-जुलना कर सकते हैं।

और पढ़ें: ऑफिस फ्रेंड्स के साथ रिश्ते में पड़ सकती है दरार, भूलकर भी न शेयर करें 4 बातें

रिश्तों की निरंतरता

 नौकरी छोड़ने या बदलने के बाद भी रिश्तों को जीवित रखना परिपक्वता और सकारात्मक सोच की निशानी है। आप उन्हें खास मौके पर मैसेज करें। घर पर बुलाकर भी रिश्ते को कायम रख सकते हैं।

त्योहार रिश्तों को जोड़ते हैं

 जैसे दिशा ने रक्षाबंधन पर दिखाया, त्योहार पुराने बंधन को फिर से मजबूत करने का मौका होते हैं। त्योहार, बच्चे के बर्थ डे पार्टी या खास ओकेजन पर आप कलिग-बॉस को इनवाइट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: माता-पिता की ये 3 आदतें, बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं