ब्लैक डायरी:सेक्स करते वक्त पोर्न फिल्में देखता है ब्वॉयफ्रेंड, बिस्तर पर करता है बहानेबाजी

जिससे प्यार किया उसी के साथ जिंदगी गुजारने का फैसला किया। लेकिन 5 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद पता चला कि ब्वॉयफ्रेंड को पोर्न फिल्मों की इतनी बुरी लत लग चुकी है कि वो बिस्तर पर साथ सोने से भी कतराने लगा है। 

ब्लैक डायरी:29 साल की अनन्या (बदला हुआ नाम) की आपबीती बहुत हैरान करने वाली है। कॉलेज के वक्त में एक लड़के से राहुल (बदला हुआ नाम) प्यार हुआ। घर वालों की मर्जी के बिना उसे अपना जीवनसाथी मान लिया। दोनों लिव-इन में रहने लगे। पांच साल तक सब ठीक था लेकिन एक दिन अचानक अनन्या को अपने ब्वॉयफ्रेंड को वो सच पता चला जिसने उसे परेशान कर दिया।

अनन्या के मुताबिक, “शुरू में हमारे बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। राहुल मुझे बहुत प्यार करता था। पर धीरे-धीरे वो मुझसे दूर होने लगा। खासकर लव मेकिंग के नाम पर वो बहाने बनाने लगा। बिस्तर पर साथ सोता था पर रिश्ता बनाने से मना करने लगा। पहले मुझे लगा कि शायद काम के तनाव की वजह से वो ऐसा कर रहा है। मैंने उसका दिल बहलाने की बहुत कोशिश की। एक रात जब मैंने बहुत जिद की तो वो बड़ी मुश्किल से तैयार हुआ। लेकिन उसने पोर्न फिल्म साथ में देखने की जिद की। मैं उसका दिल रखने के लिए तैयार हो गई। लेकिन पोर्न फिल्म देखते वक्त वो लव मेकिंग तो मेरे साथ कर रहा था पर उसकी नजरें पोर्न एक्ट्रेस पर ही टिकी थीं। रात में उसके सो जाने के बाद मैंने उसका मोबाइल चेक किया तो देखा कि एक खास पोर्न ऐक्ट्रेस को वो लगातार फॉलो करता है। उसके 50 से भी ज्यादा वीडियो उसने मोबाइल में डाउनलोड कर रखे थे।“

Latest Videos

अनन्या को उस रात ये समझ में आ गया कि राहुल की जिंदगी में उससे ज्यादा वो पोर्न ऐक्ट्रेस अहम हो गई है। शायद यही वजह थी कि वो उसके साथ रिलेशन बनाने से कतराने लगा था। उसके बाद अनन्या ने नोटिस किया कि वो रात में उठकर चुपके से पोर्न फिल्म देखता है और किसी से बातें करता है। अनन्या से सच जानने के लिए उससे इस बारे में बात की तो पूरा तस्वीर सामने आ गई।

अनन्या के मुताबिक, ”राहुल ने मुझे बताया कि उसे एक पोर्न ऐक्ट्रेस से प्यार हो गया है और उसी से चैट करता है। राहुल ने भरोसा दिलाया कि प्यार तो उसको मुझी से है पर वो मेरे साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बना सकता। मैं राहुल से बहुत प्यार करती हूं पर इस रिश्ते को निभाना भी मुश्किल हो गया है। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय-सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि पोर्न फिल्में देखने में कुछ भी गलत नहीं है। कई लोग अपने पार्टनर के साथ इसलिए पोर्न फिल्में देखते हैं ताकि सेक्सुअल रिलेशनशिप को और मजबूत बना सकें। लेकिन आपके केस में गलत ये है कि आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपसे ज्यादा पोर्न ऐक्ट्रेस में दिलचस्पी हो गई है। इससे घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको इस बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करनी चाहिए। हो सकता है कि वो एक जैसी सेक्सुअल लाइफ से बोर हो गया हो। आप किसी रिलेशनशिप काउंसिलर की भी मदद ले सकती हैं। खुद को फिट रखें और अपने काम पर ज्यादा फोकस करें। नए नए दोस्त बनाएं और अपने पार्टनर को भी ग्रुप पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। हो सके तो फिजिकल रिलेशन के लिए आप अपनी तरफ से जिद न करें बल्कि खुद को ज्यादा व्यस्त दिखाएं। अपनी खूबसूरती और फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दें। ताकि वो खुद आपकी तरफ आने के लिए आकर्षित हो। पोर्न स्टार का नशा ज्यादा दिन नहीं रहता, बहुत जल्द उसे असलियत का अंदाजा हो जाएगा और अगर उसे आपसे दिल से प्यार है तो आपके करीब लौट आएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

लव मैरेज का दर्दनाक अंत! दुनिया से लड़कर की शादी, लेकिन पति ही बन बैठा हैवान, हत्या कर दोस्त के घर गाड़ा

ऑनलाइन Video में खुद को देखकर छात्रा ने ले ली अपनी जान, वीडियो में 4 लड़कियों ने किया था उसके साथ 'गंदा काम'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025