वैलेंटाइन वीक में ऑनर किलिंग, भाई को रास नहीं आया बहन का प्रेम करना,प्रेमी को मारी सरेबाजार गोली

Published : Feb 11, 2023, 12:00 PM IST
late night shot

सार

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है यानि प्यार का सप्ताह। लेकिन एक भाई को अपनी बहन का प्रेम करना नहीं रास आया। झूठी इज्जत की खातिर उसने एक इंसान की सरेबाजार जान ले ली। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रिलेशनशिप डेस्क. हमारे समाज में झूठी आन को लेकर आज भी खूनी खेल खेला जाता है। लड़की ने अगर प्यार किया तो घर की इज्जत से उसे जोड़ दिया जाता है और फिर या तो उसे या फिर उसके प्रेमी की जान ले ली जाती है। इज्जत के नाम पर हॉरर किलिंग का ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। जहां भाई ने अपनी बहन की प्रेमी को सरेबाजार गोली मार दी। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

इंस्टाग्राम पर साकिब आयशा की हुई मुलाकात

मेडिकल स्टोर संचालक साकिब और आयशा की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। हाय हलौ से शुरू हुई बातचीत प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई। डेढ़ साल तक दोनों प्यार में डूबे रहें। लेकिन जब घरवालों को इनके बारे में पता चला तो इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। दोनों हालांकि मुस्लिम समुदाय से जुड़े थे, लेकिन अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे। जिसकी वजह से लड़की के घरवाले इसकी मंजूरी नहीं दी। इतना ही नहीं बेटी को रोकने के लिए उन्होंने कई बार उसे पीटा भी। उसे प्रेमी से मिलने से रोका गया। 

आयशा के भाई ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रची साजिश

बताया जा रहा है कि शुक्रवार (10 फरवरी) रात 10.30 बजे नकाबपोश लोग आए और साकिब की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टोर पर साकिब के साथ 10 साल का लड़का भी बैठा हुआ था। हमले में वो बाल-बाल बच गया। पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल खंगाला तो आयशा का बता चला। फिर उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपनी भाइयों की करतूत के बारे में बता दिया। उसने बताया कि वो साकिब से प्यार करती थी। लेकिन घरवालों को मंजूर नहीं था। सूरत में काम करने वाले भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। लिसाड़ी थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

और पढ़ें:

लव मैरेज का दर्दनाक अंत! दुनिया से लड़कर की शादी, लेकिन पति ही बन बैठा हैवान, हत्या कर दोस्त के घर गाड़ा

ब्लैक डायरी:सेक्स करते वक्त पोर्न फिल्में देखता है ब्वॉयफ्रेंड, बिस्तर पर करता है बहानेबाजी

PREV

Recommended Stories

बच्चा पाने के लिए पति ने 72 बार बनवाए पत्नी-पड़ोसी में संबंध, हैरान करने वाला है कहानी का आखिरी पन्ना
जेब में कंडोम और बैग में...520 महिलाओं संग पति के संबंध, पत्नी ने अनोखे अंदाज में सिखाया सबक