अपने ही घर में नहीं सुरक्षित बेटियां! पापा और भाई आए दिन करते हैं यौन शोषण, 11वीं की छात्रा की आपबीती दहला देगी

Published : Feb 22, 2023, 08:59 AM IST
Two shocking crimes of gang rape, sexual assault in Bengal and Rajasthan, 7 accused arrested

सार

11वीं की छात्रा ने हाल ही में अपने स्कूल प्रीसिंपल और टीचर्स से खुद से जुड़ी एक ऐसा सच बताया जिसे जानकर रुह कांप की। लड़की अपने ही घर में सुरक्षित नहीं थी। पापा और भाई के हाथों वो यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही थी। 

रिलेशनशिप डेस्क. एक लड़की खुद के घर में महफूज समझती है, लेकिन इस तरह की घटना सब सामने आती है तो लगता है बच्चियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हरियाणा के गुरुग्राम में 17 साल की लड़की अपनों के हाथों ही यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही थी। जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने अपने स्कूल के प्रिसिंपल और टीचर्स को आपबीती सुनाई। जिसे सुनकर टीचर्स दहल गए और तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। 11वीं की छात्रा अपने पापा और भाई से यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही थी।

पिता और भाई ने जान से मारने की दी थी धमकी

छात्रा ने बताया कि घर पर उसके पिता और भाई आए दिन यौन उत्पीड़न करते हैं। इतना ही नहीं मारते और पीटते भी है। किसी और को इस बारे में बताने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। पुलिस 11वीं की छात्रा को अपने निगरानी में रखा। उसकी चार घंटे तक काउंसलिंग की गई। बयान के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में पिता और भाई के खिलाफ पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम) कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि पूरी जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दो साल तक बच्ची को बांधकर रखा

फरवरी महीने की शुरुआत में ही मुंबई की एक विशेष अदालत ने 13 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने को लेकर पिता को 17 साल की जेल की सजा सुनाई है। हैवान पिता ने दो साल तक बेटी को बांधकर रखा। उसके साथ मारपीट और रेप करता था। कोर्ट ने इसे जघन्य अपराध माना। बता दें कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का यौन उत्पीड़न घर के अंदर ही होता है। 10 में से एक लड़की कभी ना कभी यौन हिंसा की शिकार हो चुकी हैं।

और पढ़ें:

हैवानियत की हद! पहले पति और सास को उतारा मौत के घाट, बॉडी को काटकर फ्रिज में छुपाया

पति के इस डर को खत्म करने लिए हॉलीवुड अदाकार हुई न्यूड, PHOTOS देख बोल उठेंगे हायो रब्बा ये क्या है?

PREV

Recommended Stories

दूध पिलाई से सगे भाइयों से शादी तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स
प्रेमिका कभी देती है साइलेंट ट्रीटमेंट, तो कभी ब्रेकअप का टेक्स्ट... प्रेमी कैसे बचाएं अपना प्यार?