लंबे समय तक रिश्ते में बनी रहेगी गर्माहट, जानें कपल्स के बीच बोरियत खत्म करने के 5 Creative Ideas

Published : Oct 30, 2025, 10:05 AM IST
 कपल्स के बीच बोरियत

सार

How to end Relationship Boredom: अगर आपके रिश्ते में बोरियत आ गई है, तो अब वक्त है कुछ नया करने का। जानें कपल्स के बीच बोरियट खत्म करने के क्रिएटिव आइडियाज जैसे साथ में कुकिंग, गेम खेलना आदि जिससे रिश्ते में दोबारा गर्माहट लाई जा सकती है।

रिलेशनशिप में ऐसा समय भी आता है, जब कपल्स के बीच बोरियत पैदा होने लगती है। इससे न सिर्फ रिश्तों में हल्की दरार पड़ जाती है, बल्कि रिश्ता कमजोर भी हो सकता है। ऐसे में कपल्स के बीच बोरियत को खत्म करने के लिए कुछ खास क्रिएटिव आइडियाज अपनाएं जाते हैं। यह आइडिया बेहद सिंपल होते हैं और आपके रिश्तों में नयापन भरते हैं। आइए जानते हैं कि रिश्तो में बोरियत को खत्म करने के लिए क्या खास टिप्स अपनाए जा सकते हैं। 

साथ में कुकिंग कर खाने को बनाएं मजेदार

रिश्ते की बोरियत को खत्म करने के लिए आप दोनों एक साथ कुकिंग कर सकते हैं। एक लोग चॉपिंग करें तो दूसरा कुकिंग। ऐसा करने से आपके बीच अच्छी बॉन्डिंग होगी और बीच की बोरियत भी खत्म होगी। आप चाहे तो एक दूसरे को नई रेसिपी शेयर कर कुकिंग सिखा भी सकते हैं। 

पसंदीदा गेम्स खेले एकसाथ

कपल्स के पसंदीदा गेम्स के बारे में जानें और उनके साथ गेम खेलें। अगर आपको कोई गेम नहीं आता है, तो उससे सीख भी सकते हैं। आप दिमाग को एक्टिव करने वाला गेम शतरंज भी खेल सकते हैं।  

और पढ़ें: रिलेशनशिप में सेल्फ रिस्पेक्ट से हमेशा बंधा रहेगा रिश्ता, इन 4 नियम को रखें याद

ट्रिप में जाकर याद करें पुरानी यादें

आप रिश्तों की बोरियत को खत्म करने के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप उस स्थान में भी जा सकते हैं, जहां शादी के पहले कभी गए हो। वहां जाकर पुरानी बातों को फिर से याद करें। ऐसा करके आप रिश्तों में गर्माहट बनाए रख सकते हैं। 

घर में ही तैयार करें रोमांटिक माहौल

आप घर ही रोमांटिक माहौल तैयार कर सकते हैं। डिम लाइट के साथ अरोमा कैंडिल जलाएं और कोई रोमांटिक फिल्म देख सकते हैं।ऐसा करके भी आप रिश्तों की गर्माहट को बरकरार रख सकते हैं। 

पसंद-नापसंद के बारे में खुलकर बात करें

आप अपने पार्टनर से खुलकर पसंद या नापसंद के बारे में बात कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में नोकझोंक नहीं होगी। पार्टनर की बात सुनना और फिर उससे अपनी बात बताना भी अच्छा अहसास दिलाता है।

और पढ़ें: LOVE का मतलब क्या है? जगदगुरु राम भद्राचार्य ने बताया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली