बहू ने फ्राइंग पैन से पीट-पीटकर सास को उतारा मौत के घाट, कैमरे में कैद हुई हैवानियत

Published : May 10, 2023, 10:28 AM ISTUpdated : May 10, 2023, 10:33 AM IST
daughter in law killed 86 year old mother in law with frying pan

सार

Woman killed mother in law with frying pan: राजधानी दिल्ली से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक निर्दयी बहू ने अपनी सास के फ्राइंग पैन से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

रिलेशनशिप डेस्क: सास-बहू का रिश्ता वैसे तो नोकझोंक भरा रहता है। भले ही इस रिश्ते में तू तू मैं मैं होती रहे, लेकिन इस रिश्ते को मां बेटी के रिश्ते के समान माना जाता है। हालांकि, कलयुग में एक हत्यारिन बहू ने इस रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया और अपनी 86 साल की बुजुर्ग सास की बेरहमी से फ्राइंग पैन से पीट-पीटकर हत्या कर दी और इस वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पुलिस को भी हत्यारिन तक पहुंचने में 10 दिन का वक्त लग गया।

क्या है पूरा मामला

यह घटना 28 अप्रैल 2023 को दिल्ली के नेब सराय इलाके की है, जहां कोलकाता की रहने वाली 86 साल की महिला हाशि सोम सिंगल बेडरूम फ्लैट में अकेले रहती थी। 28 अप्रैल को पुलिस के पास फोन आया कि एक महिला यहां जख्मी हालत में पड़ी हुई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो महिला को कई जगह चोट के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को मौके से सीसीटीवी कैमरा भी मिला लेकिन उसके साथ कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं था। पुलिस को शक हुआ तो उसने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

बेटी ने बताया दादी और मां के रिश्ते अच्छे नहीं थे

हाशि सोम के बेटे सुरजीत की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और दादी के रिश्ते अच्छे नहीं थे। दादी की मौत के दिन भी मां घर में अकेली थी और दादी के घर की चाबी भी उसी के पास थी। उन्होंने ही दादी को मारकर वापस गेट बंद कर दिया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

10 दिन बाद जब पुलिस को सीसीटीवी स्टोरेज कार्ड मिला, तो उसमें दिखा कि 28 अप्रैल की सुबह 10:30 शर्मिष्ठा अपनी सास के फ्लैट पर पहुंची थी। उसके हाथ में एक फ्राइंग पैन था। वह सास के पीछे किचन में गई, लेकिन वह हिस्सा सीसीटीवी फुटेज में कवर नहीं होता। इसके बाद सीसीटीवी में चीखने की और रोने की आवाज सुनाई दी और कुछ देर बाद जब शर्मिष्ठा सीसीटीवी कैमरे में नजर आई, तो वह पैन को कपड़े से साफ कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ कि मृतका के शरीर पर चोट के 14 निशान थे।

बहू नहीं चाहती थी सांस रहे साथ में

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि पहले सुरजीत की मां उसके साथ रहती थी, लेकिन बहू शर्मिष्ठा नहीं चाहती थी कि सास उनके साथ रहे। इसके बाद सुरजीत ने सामने वाले फ्लैट में मां को घर दिला दिया और उन्हें देखने के लिए वहां कैमरा भी लगवा दिया। लेकिन इस बात से भी शर्मिष्ठा खुश नहीं थी, क्योंकि वह चाहती थी कि सास को ओल्ड एज होम भेज दिया जाए। आए दिन सास बहू में किट-किट होती रहती थी। बताया जा रहा है कि सास को पहले से ही अर्थराइटिस की समस्या थी और पिछले साल अक्टूबर 2022 में वह बाथरूम में भी गिर गई थी और उसे काफी चोट आई थी, जिसके बाद वह खुद से चल भी नहीं पा रही थी। इससे बहू का काम और बढ़ गया और उसने सास से तंग आकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

और पढ़ें- ब्लैक डायरी: छुट्टी मनाने गया था..ले आया दुल्हन, लॉकडाउन में प्यार-सेक्स और शादी के बाद अब हुआ ये

 

PREV

Recommended Stories

वह उसे जान से ज्यादा चाहती थी, लेकिन उसकी ये आदतें लड़के को आखिर क्यों डराने लगीं?
मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?