67 की मां की संपत्ति के लालच में मारी गई मति, 3 बच्चों की हत्या के लिए 65 लाख की दी सुपारी

संतान की सुरक्षा के लिए एक मां क्या कुछ नहीं करती है। लेकिन 67 साल की महिला अपने ही तीन बच्चों को मारने के लिए एक हत्यारे को हायर किया। इस उम्र में वो इकलौती संपत्ति की मालकिन बनना चाहती थी। हालांकि अब वो सलाखों के पीछे हैं।

 

रिलेशनशिप डेस्क. मां-बच्चों का इस जग में बड़ा ही निर्मला नाता...लेकिन कभी-कभी मां इस रिश्ते पर दाग लगाने का काम कर देती हैं। कलयुग में संतान कपूत तो हो ही जाते हैं, माता भी कुमाता की श्रेणी में कभी-कभी आकर खड़ी हो जाती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रूस से सर्बिया से सामने आई है। जहां 67 साल की एक मां अपनी तीन बड़ी संतानों को मरवाने के लिए हत्यारा हायर करती है। इसके पीछे वजह संपत्ति का लालच बताया गया है।

तीन बच्चों को मारने के लिए हायर किया किलर

Latest Videos

67 की महिला पर आरोप लगा है कि उसने अपने एक बेटे और दो बेटियों को मरवाने के लिए प्लानिंग की। इसके लिए उसने हत्यारे को हायर किया। लेकिन वक्त रहते महिला की साजिश का पता चल गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। सरकार की तरफ से टेलीग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसमें महिला को उसके घर के बाहर पुलिस हिरासत में ले जाते हुए दिखाया गया है। पारिवारिक संपत्ति की इकलौती मालकिन वो बनना चाहती थी। इसके लिए उसने योजना बनाई और अपने एक दोस्त को बताया। उसी ने हत्यारे को हायर करने में महिला की मदद की। इसके लिए 65 लाख से अधिक रुपये हत्यारे को दिए गए।

बेटी को मारने पहुंचा हत्यारा और खुल गई पोल

इसके बाद जब हायर किलर एक बेटी को निशाना बनाने पहुंचा तब पूरा मामला खुला। मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार महिला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वो बहुत सारे पैसों के साथ दिखाई दे रही है। वो रुपए को गिन रही है किसी को देने के लिए। जानकारी की मानें तो 1956 में पैदा होने वाली रीजनल सेंटर की निवासी महिला संपत्ति की इकलौती अधिकारी बनना चाहती थीं। इसलिए उसने अपने 1978 में जन्मे बेटे और 1974 में पैदा होने वाली बेटियों को मारने के लिए सुपारी दिया। महिला के तीनों बच्चे बड़े थे।

महिला को लिया गया हिरासत में

महिला को जब हिरासत में लिया गया तो अधिकारी ने हथकड़ी लगाते हुए उससे पूछा कि क्या आपको समझ में आया कि आपको क्यों हिरासत में लिया गया है। इसके जवाब में महिला ने ना में जवाब दिया। जिसके बाद अफसर ने कहा कि आप पर आरोप है कि आपने अपने बच्चों को मरवाने की कोशिश की। पूरे रुस में इस महिला की करतूत चर्चा का विषय बन गए हैं।

और पढ़ें:

PHOTOS: 74 साल की उम्र में कहर ढाह रही दादी, जीरो फिगर और खूबसूरती पर फिदा हुए लोग

ब्लैक डायरी: पति-पत्नी और पैनिक अटैक, सेक्स के दौरान बदल जाता है माहौल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh