सार

टेंशन और डिप्रेशन एक खुशहाल गृहस्थी को खराब कर सकता है। पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा कर सकता है। ये कहानी इसी के बारे में हैं। कैसे एक महिला डिप्रेशन से जूझ रही है और बेडरुम में रोमांस करने में सक्षम नहीं हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. टेंशन और डिप्रेशन की वजह से 32 साल की यामिनी (बदला हुआ नाम) अपने पार्टनर को वो खुशी नहीं दे पा रही है जो शादीशुदा जिंदगी के लिए जरूरी होता है। उसे डर सता रहा है कि सेक्स की इच्छा कम होने की वजह से उसकी शादी कहीं टूट ना जाएं। इतना ही नहीं कभी-कभी उसका मन करता है कि वो अपने पति को किसी और के पास जाने के लिए कह दें। आइए यामिनी की कहानी उसकी जुबानी जानते हैं और एक्सपर्ट की क्या राय है।

यामिनी बताती हैं कि वो 32 की हैं जबकि उनका पति 35 साल का है। शादी को 6 साल हो गए हैं। हमारी कोई संतान नहीं है। कुछ वक्त सेे मैं डिप्रेशन से गुजर रही हूं। इलाज भी इसे लेकर हो रहा है। इसकी वजह से सेक्स मेरे लिए संघर्ष का विषय बन गया है।  पति के साथ सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाती हूं। वो बताती हैं कि पति के साथ रिश्ते अच्छे हैं। हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं। लेकिन 5 महीने हो गये जब हम एक दूसरे से फिजिकल नहीं हो पाए हैं। लास्ट टाइम जब हमने कोशिश किया था तो मुझे पैनिक अटैक आ गया था। हालांकि पति को इसे लेकर कोई शिकायत नहीं है। हम दोनों इस बारे में एक दूसरे से बात कर रहे हैं।

यामिनी कहती है कि भले ही पति कुछ बोलते नहीं है..लेकिन मुझे पता है कि ये उनके लिए एक यातना है। कभी-कभी लगता है कि मैं उन्हें इस रिश्ते से निकल जाने के लिए कह दूं, ताकि वो अच्छी जिंदगी जी सकें। मेरे साथ बिना सेक्स के शादी निभाना टॉर्चर होगा।

एक्सपर्ट की राय-टेंशन और डिप्रेशन यौन इच्छा पर असर डालता है। डिप्रेशन को दूर करने वाली दवाइयां कामेच्छा पर निगेटिव असर डालती है।यह जरूरी है कि आप अपनी यौन चुनौतियों के बारे में उन लोगों से बात करें जो आपके मूड डिसऑर्डर का इलाज कर रहे हैं। सेक्स के प्रयास के दौरान पैनिक अटैक आने की गंभीरता को कम मत समझिए। अपने डॉक्टर से सेक्स को लेकर खुलकर बात करें। वो आपको आगे का रास्ता बताएंगे। इतना नहीं डिप्रेशन की जो दवाइयां आप ले रही है हो सकता है वो उसे बदल दें। पति को दूर करने की बजाय आपके अंदर जो समस्या है उसे दूर कीजिए। सबसे अच्छी बात है कि फिजिकल नहीं होने के बाद भी पति आपके साथ खड़ा है। रिश्ते को तोड़ने की मत सोचिए, बल्कि इसे कैसे खूबसूरत बना सकती हैं उसके बारे में उपाय कीजिए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )