सार
कहते हैं कि मुश्किल हालात में बनने वाले रिश्ते कामयाब नहीं होते। कोरोना की महामारी जब दुनिया को डरा रही थी तब दो नौजवान दिल करीब आए और अब ये रिश्ता पति के गले की हड्डी बन गया है। अपनी नई प्रेमिका से संबंध जोड़ने के लिए अब पति को चाहिए तलाक।
रिलेशनशिप डेस्क.कोरोना वायरस का हमला हुआ तो दुनिया दहल उठी। सोशल डिस्टैंसिंग का ऐसा ट्रेंड चला कि लोगों ने एक दूसरे से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया। पर इसी दौरान अक्षय (बदला हुआ नाम) को हालात ने एक ऐसी लड़की से मिलाया जिससे वो प्यार कर बैठा। कोरोना काल के दौरान ही दोनों ने शादी भी कर ली पर अब 30 साल के अक्षय़ को ये रिश्ता बोझ लगने लगा है।
अक्षय के मुताबिक, 'जिस साल कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए तब मैं छुट्टियां मनाने गोवा गया हुआ था। कोरोना के केस बढ़ने लगे तो मेरा वहां से निकलना मुश्किल हो गया। वहां रोज सैकड़ों केस आ रहे थे। मैं जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था वो कुछ ही दिनों बाद पूरी तरह खाली हो गया। मेरी तरह कुछ और लोग भी उसी गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्हीं में एक लड़की थी अंजली (बदला हुआ नाम) जिससे मेरी दोस्ती हो गई। 26 साल की अंजली मुंबई की रहने वाली थी।
कुछ दिन बाद जब गेस्ट हाउस से सभी चले गए तो हमने वहीं एक किराये का घर लेकर रहना शुरू कर दिया। उस वक्त हम दोनों इतने डरे हुए थे कि एक दूसरे का साथ छोड़ने से भी डर लग रहा था। साथ रहते हुए हमें प्यार हुआ और फिर शारीरिक रिश्ता भी बन गया। उसके बाद अंजली ने शादी का प्रस्ताव रखा तो मैंने भी हां कर दी। कोरोना का कहर कुछ कम हुआ तो हम दोनों ने शादी कर ली। पिछले साल अंजली का एक अबॉर्शन हो गया जिसके बाद से वो बेहद बदल गई है।
हम दोनों के बीच पहले जैसा प्यार नहीं रहा और हमारी अक्सर लड़ाई होती है। पत्नी से संबंध खराब हुए तो ऑफिस में एक लड़की सपना (बदला हुआ नाम) से मेरी करीबी हो गई। एक दिन गुस्से में जब अंजली घर छोड़कर मायके चली गई तो मैंने सपना को घर बुलाया। मैंने उसे पूरी कहानी सुनाई तो काफी इमोशनल हो गई। उस रात वो मेरे घर पर रुक गई और हमारे बीच हर दीवार टूट गई। उसके बाद हमारे बीच कई बार संबंध बन चुके हैं। सपना चाहती है मैं अंजली से तलाक ले लूं। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं?”
एक्सपर्ट की राय-आपके स्वार्थ की कोई सीमा नहीं है। आप प्यार करना तो दूर प्यार के अर्थ से भी अनजान हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो ऐसे समय में जब आपकी पत्नी का अबॉर्शन हो चुका है और उसे आपके प्यार की सख्त जरूरत है, तब आप उसे छोड़ने का न सोच रहे होते। दरअसल आपको अपनी पत्नी से कभी प्यार हुआ ही नहीं था। आपने सिर्फ मौके का फायदा उठाया और एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी। शादी के दो साल के अंदर आपका रिश्ता इतना खराब हुआ तो इसकी वजह भी आप खुद हैं। जब आपको अपनी पत्नी को समय देना चाहिए था, तब आप ऑफिस में इश्क जताने में व्यस्त थे। आपकी पत्नी को आपसे भावनात्मक मदद चाहिए थी पर आपने उसे नहीं समझा जिसकी वजह से वो आपके दूर हो गई। खैर, आपको जो करना था वो आप कर चुके हैं। अब सवाल है कि क्या आपको अपनी पत्नी से तलाक मिल सकता है। तो इसका जवाब ये है कि आपके पास तलाक लेने की कोई ठोस वजह नहीं है। उल्टे अगर आपकी पत्नी ठान ले तो आप पर धोखा देने का केस कर सकती है और आप भारी मुश्किल में पड़ सकते हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपनी गलती को स्वीकर कर इस बारे में पत्नी से बात करें और नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करें।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )