पति से लड़ाई में भूलकर भी ना बोलें ये 8 बातें, पार्टनर के बहक सकते हैं कदम

पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक होना आम बात है। लेकिन कई बार यह एक बड़ी लड़ाई में तब्दील हो जाती है और नौबत तलाक तक पहुंच जाता है। ऐसे में एक हंसता खेलता घर बरबाद हो जाता है।

 

रिलेशनशिप डेस्क. दिव्या और मनीष 7 सालों से साथ में थे। लेकिन अब अलग हो चुके हैं, उनकी गृहस्थी टूटने की वजह उनके बीच की लड़ाई थी। उनकी शादी में छोटे-मोटे नोक-झोंक होते थे। लेकिन एक रोज दिव्या ने मनीष को कुछ ऐसा बोल दिया जो उसके दिल पर जाकर लग गई। लड़ाई के कुछ महीनों तक वो अपनी पत्नी से कनेक्ट ही नहीं कर पाया। वो खुद को छोटा महसूस करने लगा था। जिसकी वजह से दोनों की राहें धीरे-धीरे अलग हो गई। हम आपको यहां पर कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे लड़ाई के दौरान पति से नहीं बोलना चाहिए।

1.तुम्हें कभी कुछ सही नहीं आता

Latest Videos

अगर पति के साथ आपकी लड़ाई हो रही है तो भूलकर भी ये ना कहें कि तुम्हें कभी कुछ सही नहीं आता है, ऐसी बात आपके पार्टनर की आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। ऐसी बातें उसे बार-बार याद दिलाएंगी कि उसकी हर कोशिश बेकार है।

2. तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी

यह सबसे आहत करने वाली बातों में से एक है, जिसे लड़ाई के दौरान कहा जाता है। इससे आपके रिश्ते की नींव कमजोर हो सकती है और यह आपके पार्टनर को बहुत दुखी कर सकता है। ऐसे में वो आपसे प्यार नहीं कर पाएगा। उसके कदम लड़खड़ा भी सकते हैं।

3. तुम हमेशा ऐसे ही करते हो

इस तरह के जनरलाइजेशन से आपके पार्टनर को लगेगा कि आप उसके अच्छे कामों को नजरअंदाज कर रहे हैं। किसी एक घटना को लेकर पूरा व्यक्तित्व आंकना गलत है और इससे समस्या और बढ़ सकती है।

4.तुम बिल्कुल अपने परिवार जैसे हो

इस वाक्य से लड़ाई में एक नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि आप अपने पार्टनर की तुलना उसके परिवार से कर रहे हैं। यह बातें रिश्ते में कटुता ला सकती हैं और समस्या को सुलझाने के बजाय बढ़ा सकती हैं। इस तरह की बातें सुनकर उसे लगेगा कि आप उसकी फैमिली की बिल्कुल इज्जत नहीं करती हैं, तभी उसकी तुलना उनसे कर रही हैं।

5. मुझे तुम्हारी परवाह नहीं

यह कहकर आप अपने पार्टनर को यह महसूस कराते हैं कि उसकी भावनाएं आपके लिए मायने नहीं रखतीं। रिश्ते में एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी है, और इस तरह की बातें रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं।

6. तुमसे तो बेहतर कोई और होता

इस प्रकार की तुलना करना बेहद हानिकारक हो सकता है। यह आपके पार्टनर को खुद के प्रति हीन भावना से भर सकता है और रिश्ते में दरार ला सकता है। वो आपको इस बात के लिए जीवन भर नहीं माफ करेगा।

7. मैं तुम्हारे बिना भी खुश रह सकती हूं

इस वाक्य से आप अपने पार्टनर को यह संदेश देते हैं कि वह आपके लिए महत्वहीन है। यह बात रिश्ते के प्रति आपके कमिटमेंट को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर सकती है।

8. मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं

यह बात न सिर्फ आहत करती है, बल्कि रिश्ते में असुरक्षा की भावना भी पैदा करती है। हर रिश्ते में एक-दूसरे की जरूरत होती है, और इस तरह की बातें रिश्ते की बुनियाद हिला सकती हैं। हो सकता है वो आपको तन्हा छोड़कर कहीं और चला जाए, क्योंकि उसे लगेगा कि आपको तो उसकी कोई जरूरत ही नहीं है। 

संयम बनाए रखें और सोच-समझकर बोलें

लड़ाई के दौरान शब्दों का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। कभी भी गुस्से में आकर ऐसी बातें न कहें जो आपके पार्टनर को चोट पहुंचा सकती हैं। रिश्ते में लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं, लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि आप दोनों एक ही टीम में हैं। एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखें और समस्या का हल शांतिपूर्वक निकालने की कोशिश करें। बातचीत और समझदारी से हर समस्या का समाधान संभव है।

और पढ़ें:

अनकहे राज: वो बातें जो अपनी पत्नियों से छुपाते हैं पुरुष

बच्चा पैदा होने के बाद सेक्स? पत्नी को मजबूर मत करो क्योंकि...

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC