'लोग मुझे बॉयफ्रेंड की बेटी समझते हैं, घूरते हैं और फिर फोटो लेते हैं'

सार

कैटलिन और गाइ की प्रेम कहानी अनोखी है, जहाँ कद का फर्क प्यार के आड़े नहीं आया। लोगों की बातों को अनसुना कर, दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया।

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार किसी चीज की मोहताज नहीं होती है। ना वो रंग रूप मानती है और ना ही अमीरी-गरीबी। इस कहानी में प्यार का वहीं स्वरूप देखने को मिला है जहां एक लंबा लड़का बेहद ही छोटी लड़की से प्यार करता है। हालांकि दुनिया की नजर इस जोड़ी को लेकर ज्यादा पॉजिटिव नहीं है। लेकिन इस कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचेंगे। तो चलिए अजब प्यार की गजब कहानी आपको बताते हैं।

यूके के ग्लौसेस्टरशायर की रहने वाली 23 साल की कैटलिन हेलियर (Caitlin Hellyer) और उनके 33 साल के बॉयफ्रेंड गाइ प्रिचर्ड (Guy Pritchard) एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। हालांकि दोनों की जोड़ी परफेक्ट नहीं कही जा सकती है। क्योंकि एक 3 फीट 8 इंच की है वही, एक 5 फीट 8 इंच का। लेकिन दोनों ने साबित कर दिया कि दिल में प्यार हो तो लंबाई मैटर नहीं करती है।

Latest Videos

दरअसल, कैटलिन हेलियर को अकॉनड्रोप्लासिया ड्वार्फिज्म (हड्डियों की वृद्धि में रुकावट से जुड़ा एक विकार) से ग्रस्त हैं। उनकी हाइट नहीं बढ़ सकी है इसकी वजह से। हेलियर और गाइ की मुलाकात 2022 में ऑनलाइन हुई थी। दोनों ने घंटों बातें कीं और पहली ही मुलाकात में एक गहरा रिश्ता महसूस किया। सिर्फ दो महीने बाद, उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया। लड़की का कहना है कि जब हम पहली बार मिले, तो हमने तुरंत एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस किया। तब से लेकर अब तक हम एक-दूसरे के लिए हमेशा साथ हैं।

'मैं बच्ची नहीं 23 साल की जवां लड़की हूं'

हालांकि जब यह जोड़ी बाहर जाती है तो लोग इन्हें घूरते हैं और हंसी उड़ाते हैं। कुछ लोग तो कैटलिन हेलियर को गाइ की बेटी या बहन समझ बैठते हैं। कैटलिन बताती हैं कि लोग सोचते हैं कि मैं बच्ची हूं। लेकिन मैं 23 साल की महिला हूं और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। हमें ऑनलाइन भी कई भद्दे कमेंट्स मिलते हैं, लेकिन हमने इन चीज़ों को इग्नोर करना सीख लिया है।

इसे भी पढ़ें:पुरानी लौ फिर जली, क्या होगा रिचा का? एक्स के साथ रात बिताने का अंजाम क्या?

 

 

'सच्चा प्यार का कोई अंत नहीं'

इस अनोखे कपल का रिश्ता भी बाकी कपल्स की तरह ही है। वे एक दूसरे की मदद करते हैं और रोजमर्रा की चुनौतियों को साथ मिलकर हल करते हैं। कैटलीन कही है कि गाइ मुझे उसके लैंड रोवर में चढ़ने के लिए उठाता है। जब हमने पालतू जानवर लिया तो मिनिएचर डैक्सहंड चुना, क्योंकि यह मेरे लिए परफेक्ट था। वहीं गाइ का कहना है कि मैं कैटलीन को लेकर हमेशा प्राउड महसूस किया है और जरूरत पड़ने पर उसके लिए खड़ा रहता हूं। हमारी हाइट डिफरेंस का लोग मजाक बनाते हैं, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है। कपल का कहना है कि उनका रिश्ता सच्चा है।सच्चा प्यार वही है, जहां आप अपने साथी को हर हाल में स्वीकार करें। कद, रंग, या समाज की सोच प्यार की गहराई को माप नहीं सकते।

और पढ़ें:खानदानी रईसी Office में झलकेगी, Velvet Kurti में चुनें 7 Neckline Idea

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक