'सहेली' ने गोलगप्पे खाने किया मना, तो चार महिलाओं ने मिलकर ले ली उसकी जान

दिल्ली में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला को इसलिए मार दिया गया जब उसने गोलगप्पा यानी पानीपूरी खाने से इंकार कर दिया। मृतक की बहू ने चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रिलेशनशिप डेस्क. कहते हैं पड़ोसी सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं। खाना-खिलाना, आना-जाना इनके बीच अमूमन हर दिन होता है। लेकिन कभी-कभी पड़ोसी का खतरनाक रूप भी देखने को मिलता है जैसा कि दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव, खेड़ा गांव से सामने आया। यहां उम्रदराज महिला ने जब गोलगप्पा खाने से इंकार किया तो उसकी जान ले ली गई।

बताया जा रहा है कि 68 साल की शकुंतला अपने दरवाजे पर खड़ी थी। तभी पड़ोस में रहने वाली शीतल गोलगप्पा लेकर जा रही थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और शीतल ने शकुंतला को गोलगप्पा खाने का ऑफर दिया। लेकिन उसने खाने से इंकार कर दिया। उनका इंकार शीतल को बुरी तरह चुभ गई और दोनों के बीच बहस होने लगा।

Latest Videos

सिर पर चोट लगने की वजह से महिला की हुई मौत

मृतक की बहू की मानें तो इसके बाद शीतल की मां और दो भाभियां भी आ गईं। चारों ने ही शकुंतला को मारना शुरू किया और फिर धक्का दे दिया। जिसकी वजह से वो गिर गई और सिर पर गंभीर चोट आई। चोट ज्यादा लगने की वजह से अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बहू ने पुलिस के सामने चार महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी सास दिल की भी मरीज थीं।

चार महिलाओं पर गैर इरादतन का मामला दर्ज

वहीं, पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद शीतल, मधु, मीनाक्षी व शालू को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला खेड़ा गांव के गली नंबर 7 में अपने तीन बेटे अवधेश कुमार, सुभाष और राजेश के साथ रहती थी। घर में उसकी बहू भी थी। घटना के बाद बहू महिला को अस्पताल लेकर गई थी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, पड़ोस में ही आरोपी की फैमिली भी रहता है।

और पढ़ें:

World Health day: हर साल 7 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे, जानें इसके पीछे का इतिहास

बिकिनी गर्ल के बाद Delhi Metro में थप्पड़ कांड, लड़की ने बॉयफ्रेंड को जड़े तड़ातड़ चांटे, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना