मां ने छोड़ा तो बाप ने उतार दिया दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट,रिश्ते में हैवानियत की कहानी दहला देगी

देहरादून के केशवपुरी इलाके में रहने वाले एक बाप ने अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी। इसके बाद गायब हो गया। वारदात के पीछे की कहानी परेशान करने वाली है।

रिलेशनशिप डेस्क. वाकई आज के दौर में रिश्तों पर भरोसा करना मुश्किल भरा है। खून का रिश्ता कत्ल-ए-आम मचा रहा है। देहरादून के एक घर में दो बच्चियों ने जब कदम रखा होगा तो सोचा होगा कि उनका ये घर उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह होगा। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वहीं घर उनके लिए मौत का ठिकाना बन जाएगा। इतना ही नहीं उनके जन्मदाता ही उनकी सांसे छीन लेंगे। घटना थाना डोईवाला के केशवपुरी इलाके से जुड़ा हुआ है जहां शुक्रवार शाम (23 जून) को एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की अनुसइया और साढ़े तीन साल की आंचल की निर्मम हत्या करके गायब हो गया।

मां भी अपने बच्चों से हुई बेवफा

Latest Videos

हैवान पिता जितेंद्र की तलाश में पुलिस जुटी है। सवाल है कि उसने अपने ही बच्चियों को मौत के घाट क्यों उतारा। तो चलिए बताते हैं वारदात की पूरी कहानी जो रिश्तों से भरोसा को उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिंतेंद्र की शादी पांच साल पहले रीना से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हुई। लेकिन जिंतेंद्र को लड़का चाहिए था। इसलिए वो रीना के साथ आए दिन झगड़ता और मारपीट करता था। एक महीने पहले रीना अपनी दो छोटी बच्चियों को वहीं पर छोड़कर हैदराबाद किसी के साथ रहने चली गई।

पिता ने दोनों बच्चियों को उतारा मौत के घाट

सोचिए एक मां का दिल कैसे माना होगा अपनी साढ़े तीन साल और डेढ़ साल की बच्ची को एक ऐसे इंसान के हवाले करके जाना जो उन्हें पसंद नहीं करता था। यह कह सकते हैं कि यहां मां की ममता भी मर गई थी। पत्नी के जाने के बाद जितेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था। लेकिन रास्ते में उसकी दो बेटियां रोड़ा बन रही थी। इसलिए हैवान ने गला दबाकर उनकी जान ले ली। बच्चियों की नानी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

रिश्तों पर कैसे करें भरोसा?

ऐसे वाकये आए दिन सामने आते हैं। जहां पिता अपनी संतान की जान ले रहा है। तो संतान अपने पिता का अनादर करता दिख रहा है। हर रिश्ता कलयुग की भेंट चढ़ रहा है। सबके दिमाग पर शैतान सवार है ऐसा लगता है। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए चेतावनी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर कोई भी किसी रिश्ते में रहने से बचेगा और एक अराजकता वाला माहौल बन जाएगा।

और पढ़ें:

यहां 6 साल के बच्चे करते हैं सेक्स, 10 साल में हो जाती है शादी

Solo Trip तो बनती है यार! इंडिया में आपके लिए ये हैं 5 Budget Friendly Places

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short