मतलबी रिश्ता! चिकन करी के लिए बाप ने 32 साल के बेटे की कर दी हत्या, पूरा माजरा दंग करने वाला

चिकन करी के लिए एक बाप हैवान बन गया। उसने अपने 32 साल के बेटे की हत्या कर दी। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में हुई वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Nitu Kumari | Published : Apr 6, 2023 2:39 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. एक बाप अपने बेटे के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरता है। अपनी थाली का खाना उसे दे देता है, ताकि वो भूखा ना रहें। लेकिन इस कहानी में एक बाप अपने ही बेटे की हत्या चिकन करी के लिए कर दी। 32 साल का बेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस कहानी को जो भी सुन रहा है वो हैरान है। कैसे एक आदमी ने अपने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। 

चिकन करी नहीं मिला तो बन गया पिता ‘शैतान’

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में यह घटना हुई। मंगलवार (4 अप्रैल) को शिवराम के घर पर चिकन करी बना था। उस वक्त आरोपी घर से बाहर था। जब वो घर पहुंचा तो चिकन करी खत्म हो गया था। घर के सदस्यों ने उसकी अनुपस्थिति में खाना खा लिए थे। जब वो घर पहुंचा तो चिकन करी खाने को मांग। लेकिन जब उसे पता चला कि चिकन करी खत्म हो गया है तो वो गुस्से में आ गया।

32 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

इस बात को लेकर आरोपी अपने 32 साल के बेटे शिवराम के साथ बहस करने लगा। विवाद बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। पति ने कथित तौर पर लड़की के डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची सुब्रह्मण्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी और बच्चे हो गए बेसहारा

गुस्सा किस तरह इंसान को हैवान बना देता है ये उसकी बानगी है। जिस बच्चे को उसने बड़े प्यार से पाला और बड़ा किया उसकी ही जिंदगी छिन ली। एक पिता ने ना सिर्फ अपने बेटे की हत्या कर दी। बल्कि उसकी पत्नी और दो बच्चे को जीवन भर का दर्द दे दिया। शिवराम के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहें। उनकी जिंदगी खत्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके दादा हैं।

और पढ़ें:

गर्मियों में नहीं होगी कोई भी स्किन प्रॉब्लम, बस इस्तेमाल करें ये 7 होममेड फेस पैक

मंदिर में रचाई शादी, फिर प्रेमी के शव के किए टुकड़े, एक्स प्रेमिका की हैवानियत दहला देगी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल