ब्लैक डायरी:शादीशुदा मर्द से कर बैठी प्यार, पत्नी ने किया ब्लैकमेल तो बेवफा हो गया यार

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी शादी के बाद भी अफेयर का ट्रेंड नई बात नहीं। पर तलाकशुदा औरत को शादीशुदा इंसान से प्यार के बदले ऐसी बेवफाई मिली कि उसकी जिंदगी वीरान हो गई। 

 

ब्लैक डायरी:कहते हैं कि जिंदगी हर इंसान को दूसरा मौका जरूर देती है। प्रतिभा (बदला हुआ नाम) के साथ भी जिंदगी ने अन्याय नहीं किया। पति से तलाक होने के बाद प्रतिभा अपनी 5 साल की बेटी के साथ जैसे-तैसे जी रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जो बहुत जल्द दोस्त बना और फिर प्यार का रिश्ता कायम हो गया। लेकिन जब प्रतिभा अपनी सूनी जिंदगी में फिर से रंग भरने के सपने देख रही थी तभी एक ऐसा तूफान आया जिसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। जिस इंसान की बातों का भरोसा कर उसे अपना तन-मन सब सौंप दिया उसने फैसला लेने के वक्त उससे मुंह मोड़ लिया।

32 साल की प्रतिभा के मुताबिक, “करीब 7 साल पहले मेरी शादी हुई थी। पति एक कामयाब बिजनेसमैन थे और शुरू में सब कुछ ठीक था। लेकिन मां बनने के बाद पत्नी का प्यार पति के लिए नाकाफी हो गया। रिश्ता इतना खराब हुआ कि दोनों का तलाक हो गया। तब मेरी बेटी सिर्फ 2 साल की थी, इसलिए कोर्ट ने उसकी कस्टडी मुझे सौंप दी। मैंने एक प्राइवेट नौकरी ज्वॉइन की और बेटी की परवरिश करने लगी। एक साल पहले जिंदगी में बहार लौटी और मेरी दोस्ती अरुण (बदला हुआ नाम) से हुई। कई महीनों की दोस्ती के बाद हमारा रिश्ता दोस्ती की हद पार कर प्यार के रिश्ते तक पहुंच गया। मुझे लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा और मेरी जिंदगी में फिर से खुशियां लौट आएंगी। लेकिन एक दिन अरुण ने ये कहकर मेरे अरमानों पर पानी फेर दिया कि वो पहले से ही शादी शुदा है बल्कि उसके तीन बच्चे भी हैं। मैंने गुस्से में आकर उससे बात करनी बंद कर दी। मैंने ये रिश्ता खत्म करने की ठान ली थी। लेकिन अरुण ने कहा कि वो अपनी पत्नी से खुश नहीं है और बहुत जल्द तलाक होने वाला है। उसने तलाक के पेपर भी दिखाए और मुझसे सच्चा प्यार होने का दावा करने लगा। मैं भी उसे खोना नहीं चाहती थी इसलिए उसकी बातों में आ गई।“

Latest Videos

उसके बाद प्रतिभा और अरुण का रिश्ता फिर आगे बढ़ा। दोनों अब ज्यादा से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ बिताने लगे। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद प्रतिभा घर लौटती थी तो अरुण के साथ समय बिताती थी। भरोसा बढ़ा तो रिश्ता और मजबूत हुआ। इस दौरान दोनों के बीच अंतरंग रिश्ते भी बन गए। अब तक प्रतिभा को पूरी तरह यकीन हो चुका था कि उसकी जिंदगी अरुण के साथ ही कटने वाली है। लेकिन एक दिन अचानक एक अनजान नंबर से उसे फोन आया और सब कुछ धराशाई हो गया। वो फोन कॉल अरुण की पत्नी का था।

बकौल प्रतिभा, “अरुण ने कहा था कि उसने कभी भी अपनी पत्नी से मेरे बारे में चर्चा नहीं की थी। लेकिन एक दिन अरुण की पत्नी ने मुझे फोन किया और धमकियां देने लगी। उसने कहा कि अरुण और मेरा रिश्ता कभी नहीं बन सकता क्योंकि वो अरुण को कभी नहीं छोड़ेगी। बाद में अरुण ने बताया कि उसने मेरे बारे में अपनी पत्नी से बात की तो वो आपे से बाहर हो गई और तलाक से इनकार कर दिया। अरुण की पत्नी ने उसे चेतावनी दी कि अगर उसने तलाक देने की कोशिश की तो वो उसे बच्चों से कभी मिलने नहीं देगी। उसके बाद अरुण के ससुराल वालों ने भी धमकियां देने शुरू कर दीं। अरुण ने मुझसे मिलना-जुलना बंद कर दिया और तनाव में रहने लगा। एक दिन जब मैंने उससे मिलकर सच जानना चाहा तो उसने कहा कि वो न तो अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है और न ही मुझसे रिश्ता रख सकता है। फिर अरुण ने मुझसे मिलना बंद कर दिया। मैं समझ गई कि मेरे साथ बड़ा धोखा हो गया है और पति से तलाक मिलने के बाद अब प्रेमी भी मुझसे दूर हो गया है। अब मेरी जिंदगी फिर से बेरंग हो गई है। समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?

एक्सपर्ट की राय-आपके साथ जो हुआ वो वाकई दिल तोड़ने वाला है। पर शायद होनी को यही मंजूर था। क्योंकि अगर आपके प्रेमी को वाकई आपसे सच्चा प्यार होता तो वो अपनी पत्नी से तलाक लिए बिना कभी भी आपके इतने करीब नहीं आता। ये बात साबित हो चुकी है कि आपके प्रेमी के लिए आपसे ज्यादा अहमियत अपने परिवार की है। वो अपनी पत्नी से प्यार न करता हो पर अपने बच्चों से दूर नहीं रह सकता। ऐसे में कानूनी तौर पर भी आप उसे मजबूर नहीं कर सकती, क्योंकि आप दोनों के बीच जो भी हुआ वो आपसी सहमति से हुआ। आपको असलियत पता चलने के बाद इस रिश्ते में सावधानी बरतनी चाहिए थी। पर आपने अपना अकेलापन दूर करने की जिद में ये नहीं सोचा कि आपके प्रेमी का भी एक परिवार है। जिस तरह आप अपने पति से अलग होने के बाद अकेली हैं, उसी तरह आपके प्रेमी का परिवार भी टूटकर बिखर सकता है। यहां सवाल सिर्फ आपका, आपके प्रेमी का और उसकी पत्नी का नहीं है बल्कि उन बच्चों का भी है जो आप दोनों से जुड़े हैं। किसी और का परिवार तोड़कर आपकी दुनिया कभी खुशहाल नहीं हो सकती। इसलिए इस कड़वे सच को स्वीकर कीजिए। खुद पर ध्यान देने के साथ-साथ अपनी बेटी की भी परवाह कीजिए। क्योंकि अगर ये रिश्ता हो जाता तो भी आपकी बेटी के लिए आगे चलकर मुश्किल हो सकती थी। बेहतर यही होगा कि आप इस अधूरे रिश्ते को भूलकर अपनी बेटी पर ध्यान दीजिए। कोशिश कीजिए कि अगर खुद के लिए नया जीवनसाथी चुनना है तो सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाइए। जिंदगी में प्यार के अलावा भी खुश रहने की कई वजहें हैं। जरूरत है उन्हें पहचानिए और सोच समझ कर फैसला लीजिए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता