2 साल की बेटी को भजन गाता देख हैवान बनी मां, मासूम को दी दर्दनाक मौत और कच्चा खा गई उसका कलेजा-आंत

बेटी की मां ने हत्या कर दी ऐसी कहानी तो कई बार सुनी होगी। लेकिन जो घटना बताने जा रहे हैं उसमें एक मां ने हैवानियत की हर हद पार कर दी। उसने दो साल की बेटी को ना सिर्फ चाकूओं से गोदकर मौत दी, बल्कि उसके अंग को भी काटकर खा लिया।

रिलेशनशिप डेस्क.मां अपनी संतान को हर खतरे से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं कर जाती हैं। बच्चे को दर्द होता है तो मां के आंसू निकलते हैं। यहां तो एक मां ने अपनी मासूम बच्ची को इस तरह का दर्द दिया जिसे जानकर शैतान के भी रूह कांप जाएं। दो साल की बच्ची जो ठीक से बोल नहीं पाती थी उसे उसकी मां ने ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा और उसके अंगों को कच्चा खा लिया। पढ़कर सिहर गए ना..चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

बेटी को भजन गाते देख बौखलाई मां

Latest Videos

घटना केन्या से जुड़ी है...जहां 24 साल की ओलिविया नसेरियन ने अपनी बेटी को बेरहमी से मार दिया। हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसपर आरोप है कि उसने अपनी दो साल की बेटी जो ठीक से बोल नहीं पाती है उसे कई बार चाकू से गोदा। इसके बाद उसके शव को टुकड़े टुकड़े कर दिया। फिर कलेजा और आंतों को खा लिया। पड़ोसी ने इस घटना को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

चाकू से गोदकर उसके अंगों को काटकर खाया

केन्याई अखबार द स्टार के रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिविया नसेरियन ने जब अपनी दो साल की बेटी को भजन गाते देखा तो वो बौखला गई। उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पड़ोस के कई लोगों ने खिड़की के रास्‍ते इस वीभत्‍स हत्‍याकांड को देखा। उन्होंने कहा कि पागल मां ने बेटी को भजन गाते और पढ़ते देखा तो बौखाल गई। उसने उसे मार दिया और इसके बाद अपनी बेटी के अंगों को काटकर खा रही थी।

'तुम अब कभी नहीं रोओगी…'

पड़ोसियों ने लड़की को बचाने की कोशिश की। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे। जहां बच्ची की मौत हो गई थी और महिला बिना कपड़ों के बेसुध गिरी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। मीडिया से बातचीत में एक पड़ोसी ने कहा कि उसने आरोपी को यह कहते सुना,'तुम फिर कभी नहीं रोओगी… तुम हमेशा के लिए सो जाओगी। मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरी बेटी।'

हैवान मां पहुंची सलाखों के पीछे

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। महिला ने बेहोश होने से पहले उसका कलेजा और आंतों को खा लिया था। आपराधिक जांच निदेशालय (DCI) के बॉस बेन्सन मुटिया ने कहा कि पूरी जिंदगी में ऐसी घटना नहीं देखी। महिला ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वाकई ये घटना कई देशों को झकझोर कर रख दिया है। एक मां का ऐसा रूप शायद ही किसी ने पहले देखा और सुना होगा।

और पढ़ें:

18 साल की शादी को DNA टेस्ट ने किया तबाह, बीवी का सच जान सदमे में पति, फिल्मी स्टोरी को फेल कर देगी रियल लाइफ की ये कहानी

ब्लैक डायरी:क्रॉस-ड्रेसिंग कन्फेशन के बाद पत्नी अब मुझे बहन समझने लगी है, पराए पुरुषों के साथ बनाने लगी है संबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस