
Knot Dating App CEO Viral Post: कहते हैं, प्यार और काम, दोनों दिल से किए जाते हैं। लेकिन जब दिल टूट जाता है, तो फोकस कहीं नहीं टिकता है। ऐसा ही एक कुछ एक एम्प्लॉई के साथ हुआ, जिसका हाल ही में ब्रेकअप हो गया। उसका दिल काम में नहीं लग रहा था। आमतौर पर कोई ऐसी स्थिति में जब छुट्टी मांगता है, तो कई सारे फिल्टर लगाता है या दूसरा बहाना बनता है। लेकिन ईमानदारी से ब्रेकअप का जिक्र करते हुए छुट्टी नहीं मांगता है। लेकिन Knot Dating App में काम करने वाले एक एम्पलॉई ने ईमानदारी से 10 दिन की छुट्टी ब्रेकअप का जिक्र करते हुए मांग।
KnotDating ऐप के Co-founder & CEO जसवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस ईमेल को शेयर किया, जिसमें एम्प्लॉई ने खुलकर लिखा, ‘Hello sir, हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है। मैं काम पर फोकस करने में असमर्थ हूं। मुझे एक छोटे से ब्रेक की जरूरत है। मैं आज घर से काम कर रहा हूं, इसलिए मैं 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक छुट्टी चाहता हूं। Regards’
एम्पलॉई का नाम छुपाते हुए शेयर मेल पर जसवीर सिंह ने लिखा, ‘कल सबसे ईमानदार छुट्टी का एप्लीकेशन मिला। जेन जेड को फिल्टर लगाना आता ही नहीं!’
जसवीर सिंह का यह पोस्ट वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह ईमानदारी की मिसाल है। किसी ने कहा, 'कम से कम बहाना तो नहीं बनाया!' कुछ लोगों ने जसवीर सिंह से पूछा कि आपने उसकी छुट्टी मंजूर की या नहीं। जिसका जवाब उन्होंने दिया कि उसकी छुट्टी मंजूर कर ली गई। इसके साथ उसकी मदद भी की गई, ताकि वो ब्रेकअप से उबर पाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रेकअप में छुट्टी शादी से भी ज्यादा जरूरी है।
और पढ़ें: AI की मदद से महिला ने 8 साल की शादी तोड़ दी, 5 स्टेप में प्लान आया काम
जसवीर सिंह एक इंडियन टेक इंटरप्रेन्योर हैं, जो Knot.dating नामक इनवाइट-ओनली, एआई-पावर्ड मैट्रिमोनी/डेटिंग प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर और सीईओ हैं। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पेशेवर लोगों के लिए बनाया गया है, जो सीरियस रिलेशनशिप की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। Knot.dating उस तरह की ट्रेडिशनल फिल्टर बेस्ड डेटिंग ऐप नहीं है, बल्कि इस प्लेटफॉर्म में इंटर एक्टिव एआई का उपयोग किया जा रहा है- जो यूजर की बातों को समझकर उन्हें सही मैच खोजने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: Children And Divorce: इन 6 तरीकों से करें अपने बच्चे की मदद, नहीं टूटेगा उनका मनोबल