Real Love Stories: जर्मन डॉक्टर ने पाकिस्तानी छोरे को बनाया दूल्हा, दुल्हन ने शादी पर खर्च किया 45 लाख

Published : Jan 22, 2026, 05:30 PM IST
Real Love Stories: जर्मन डॉक्टर ने पाकिस्तानी छोरे को बनाया दूल्हा, दुल्हन ने शादी पर खर्च किया 45 लाख

सार

ऑनलाइन गेम पर जर्मनी की 26 वर्षीय डॉक्टर सेल्मा की मुलाकात पाकिस्तान के 22 वर्षीय मुहम्मद अकमल से हुई। 5 महीने की बातचीत के बाद दोनों ने शादी कर ली। सेल्मा अब अपने पति के साथ पाकिस्तान में बसने के लिए पंजाबी और उर्दू सीख रही हैं।

खेलों की सिर्फ एक ही भाषा होती है, और वो है खेल की भाषा। वहां इंसानों की बनाई दूसरी सभी भाषाएं बेकार हो जाती हैं। यह सिर्फ स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल मैच पर ही लागू नहीं होता, बल्कि दो अलग-अलग देशों में बैठकर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने वालों पर भी लागू होता है। 26 साल की एक जर्मन डॉक्टर भी इसी भाषा के नशे में पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन जिले के एक छोटे से गांव में पहुंच गईं।

ऑनलाइन गेम के जरिए

पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन जिले के 22 साल के मुहम्मद अकमल से शादी करने के लिए 26 साल की डॉक्टर सेल्मा, जिनके पास जर्मनी और बोस्निया की दोहरी नागरिकता है, हवाई जहाज से पहुंचीं। दोनों की पहली मुलाकात एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर हुई थी। मुहम्मद अकमल बताते हैं कि वे पहली बार रोब्लॉक्स (Roblox) गेम खेलते हुए मिले थे और बाद में सोशल मीडिया के जरिए अक्सर मैसेज पर बात करने लगे। शुरू में तो बस कैजुअल बातें होती थीं, लेकिन करीब पांच महीने की बातचीत के बाद दोनों इमोशनली एक-दूसरे के करीब आ गए।

 

 

सेल्मा की नई दुनिया

माई न्यूज़ टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अकमल ने बताया कि उन्होंने सेल्मा को बहुत पहले ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और कुछ समय बाद वह मान गईं और शादी के लिए पाकिस्तान आ गईं। अकमल को अच्छी तरह से अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी, इसलिए शुरू में वह सिर्फ एक शब्द में जवाब देते थे, "OK"। लेकिन सेल्मा ने बताया कि बाद में इन्हीं बातों ने उन्हें करीब ला दिया। 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ग्रामीण जिंदगी और घर के रोजमर्रा के कामों ने उन्हें हैरान कर दिया। हाथ से कपड़े और बर्तन धोना, रोटी बनाना जैसे काम उनके लिए बिल्कुल नए थे। शादी दोनों परिवारों की पूरी सहमति और समर्थन से हुई। सेल्मा के आने-जाने के खर्च और रस्मों को मिलाकर शादी का कुल खर्च लगभग 45 लाख पाकिस्तानी रुपये (करीब 14 लाख भारतीय रुपये) आया। सेल्मा भी अकमल के साथ पाकिस्तान में ही बसना चाहती हैं। अब वह अपने पति के परिवार और स्थानीय लोगों से आसानी से बात करने के लिए पंजाबी और उर्दू सीखने में लगी हुई हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Love Life में 20 साल का अंतर! अब पार्टनर पूछ रहे हैं कि किसका त्याग बड़ा? कहानी पढ़ आप भी बताएं
पहली कजिन-दूसरी रॉन्ग नंबर से और तीसरी...पति ने कराया अपनी 4 बीवियों का इंट्रोडक्शन