ब्लैक डायरी:बेस्ट फ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड के साथ सपने में वाइल्ड बेडसीन करती आती हूं नजर, क्या है इसका मतलब?

सपने आना बुरी बात नहीं हैं..लेकिन कई बार नींद की आगोश में जाने पर कुछ ऐसा देख लेते हैं जो हमारे जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है। जैसा की इस लड़की के साथ हो रहा है।

रिलेशनशिप डेस्क. अपने बेस्ट फ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड के साथ इन दिनों में सपने में मिला करती हूं। जिससे कभी बात नहीं की उसके साथ हमबिस्तर होती नजर आती हूं। जिसकी वजह से मैं काफी परेशान हूं। मैं चाहकर भी ऐसे सपने देखने से रोक नहीं पाती हूं। रुपाली (बदला हुआ नाम) जो 24 साल की है वो रिलेशनशिप में रहते हुए किसी और इंसान के साथ खुद को देख रही है। आइए जानते हैं उसकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की राय क्या है।

रुपाली बताती है कि वो 23 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनके बीच अब कोई हद नहीं रह गई है। दोनों का साथ बिस्तर तक पहुंच गया है। सबकुछ अच्छा चल रहा था। एक दिन मेरी रुपाली की मुलाकात उसकी बेस्ट फ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड से हुई जो 26 साल का है। वो देखने में काफी अट्रैक्टिव और फिट है। रुपाली बताती हैं कि उनकी दोस्त उस लड़के के साथ काफी खुश हैं।

Latest Videos

वो आगे बताती हैं कि मुलाकात के कुछ दिन बाद उन्हें सपने आने लगे कि मुझे वाइल्ड सेक्स करते हुए फिल्माया जा रहा। जैसा कि पोर्न में दिखाया जाता है। जिस लड़के के साथ वो दिख रही हैं वो उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड का है। अब तक वो इस तरह के सपने 4 बार देख चुकी हैं। पहले उस लड़के के प्रति कुछ महसूस नहीं किया था। लेकिन अब मैं उसे एक अलग नजरिए से देख रहा हूं। मैंने शायद ही कभी उससे बात की हो।

रुपाली आगे कहती हैं कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने सपनों के बारे में नहीं बता सकती हैं। हम कमिटेड हैं। क्या आपको लगता है कि मैं दिल से इस दूसरे आदमी के साथ रहना चाहती हूं।

एक्सपर्ट की राय- आपके साथ जो हो रहा है वो सेक्सुअल फंतासी से अलग नहीं हैं। कई बार हमारे साथ ऐसा होता है। नैतिक रूप से ऐसा कोई काम गलत नहीं कर रही हैं। जब तक आप इस सपने को वास्तविकता में ढाल नहीं देती हैं तब तक ना तो ये गलत है और ना ही कोई नुकसान पहुंचा रहा है। इन बातों को अपने दिमाग में रखें और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स लाइफ को एन्जॉय करें। अपने साथी के अलावा अन्य लोगों के बारे में कल्पनाएं करना सामान्य बात है, लेकिन अहम बात यह है कि आप उन पर अमल करते हैं या नहीं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

15 साल की लड़की ने सीक्रेट तरीके से दिया बच्चे को जन्म, फिर नवजात के मुंह में रूई डाल कर दी हत्या

कहीं टमाटर से होती है लड़ाई, तो कहीं महिलाओं की काट दी जाती हैं उंगलियां, 8 अजीब परंपरा हिला कर रख देगी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short