ब्लैक डायरी: शादीशुदा चचेरे भाई से हुआ प्यार, अब साथ में रहना चाहती है लड़की

Published : May 07, 2023, 02:47 PM IST
relationship

सार

कभी-कभी दिल के हाथों मजबूर होकर कुछ लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं जो नैतिकता के पैमाने पर गलत होता है। इस स्टोरी में भी रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली बात है। जिसे एक लड़की ने खुद साझा किया है।

रिलेशनशिप डेस्क. जब हम छोटे थे तब से हमारे बीच एक इंटेंस फ्लिंग थी। लेकिन हम दोनों में कोई भी इस रिश्ते को सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं था, इसलिए हम दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे। अलग होने का फैसला मुश्किल था क्योंकि हम साथ में अच्छे थे। लेकिन 32 साल की होने के बाद फिर से हमारी चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ गई है। ये कहानी आयत (बदला हुआ नाम) की है। जो रिश्ते की ऐसी चक्रव्यूह में फंस गई है जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है।

आयत बताती है फैमिली हमारे रिश्ते को लेकर काफी गुस्से में हो जाएगी, इसलिए हम दोनों अलग हो गए। जब भी कभी फैमिली एक जगह होती तो मेरा चचेरा भाई भी आता था। जिसकी वजह से मैं वहां मौजूद नहीं होती थी। ऑफिस ज्वाइन करने के बाद मैं ओवरटाइम करने लगी थी ऐसे मौके पर। अब मैं 33 की हूं और चचेरा भाई 35 साल का है। 10 साल बाद हम एक बार फिर से मिलें। उसे देखकर मेरा पुराना एहसास जाग उठा। उसे लगा कि मैं उसे अभी भी उतनी चाहती हूं जितनी पहले चाहती थी।

पांच साल पहले उसकी शादी हो गई थी।अब वो शादीशुदा है। इतना ही नहीं वो भी कहता है कि उसकी शादी अच्छी नहीं है। आज भी वो मुझे ही प्यार करता है। भावनाओं का उस वक्त बहाव इतना थी कि हमारे बीच शारीरिक संबंध बन गए। अब हम साथ रहना चाहते हैं लेकिन अपने परिवारों की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित हैं। हम क्या कर सकते हैं?

एक्सपर्ट की राय- सामाजिक रूप से इस तरह का रिश्ता अस्वीकार्य है। साथ रहना गलत होगा। घरवालों की प्रतिक्रिया से आप दोनों को डर है। पहले भी था और अब भी है..ऐसे में अगर दोनों अपने रिश्ते को यूं ही छुप-छुप के जारी रखते हैं तो दूर होने पर आपको उतनी ही अधिक चोट लगेगी।बेहतर होगा कि आप एक-दूसरे को देखना बंद कर दें। इतना ही नहीं आप एक और महिला की जिंदगी खराब कर रही हैं जिसकी आपके चचेरे भाई से शादी हुई है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

 

PREV

Recommended Stories

हनीमून मर्डर से लेकर फ्रीज और नीले ड्रम तक...2025 के 7 खौफनाक रिलेशनशिप क्राइम
6 साल के बेटे को ठंडे शावर की सजा, जानें कैसे मां बनी हत्यारन