ना रहा प्यार, ना पैसे! 30Cr लॉटरी जीतते ही GF रफूचक्कर

Published : Jun 01, 2025, 07:24 PM IST
couple

सार

Boyfriend girlfriend viral news: लॉटरी में ₹30 करोड़ जीतने वाले युवक की गर्लफ्रेंड पैसे लेकर फरार हो गई। अब वो कोर्ट में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है। क्या उसे उसका हक मिलेगा?

कनाडा के विन्निपेग शहर का रहने वाला लॉरेंस कैंपबेल नाम का युवक अचानक चर्चा में आ गया। लेकिन न किसी सोशल मीडिया वीडियो से, न किसी स्टंट से, बल्कि एक सच्ची और कड़वी कहानी से…। 2024 में जब उसकी किस्मत चमकी और उसने लॉटरी में करीब 30 करोड़ रुपये (5 मिलियन कनाडाई डॉलर) जीत लिए, तो वो खुशी से झूम उठा। लेकिन खुशियों की ये चमक ज्यादा दिन नहीं टिकी। उसका प्यार और पैसा दोनों ही कुछ ही हफ्तों में हवा हो गए।

30 करोड़ में खत्म हुआ अफेयर

लॉटरी जीतने के बाद कानूनी तकनीकी कारणों से लॉरेंस खुद पैसा क्लेम नहीं कर सकता था, क्योंकि उसके पास जरूरी आईडी नहीं थी। इस भरोसे के साथ कि उसका प्यार उसके साथ है, उसने अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टल मैके को लॉटरी क्लेम करने के लिए चुना। दोनों तब लगभग डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। शुरुआत में सब कुछ फिल्मी लग रहा था दोनों ने जीत का वीडियो बनाया, कैमरे के सामने बड़ी सी चेक ली और यहां तक कि यह भी कहा गया कि लॉरेंस ने क्रिस्टल को यह लॉटरी बर्थडे गिफ्ट के तौर पर दी है।

लेकिन फिर... सब गायब हो गया

कुछ ही दिनों में क्रिस्टल अचानक गायब हो गई। उसने लॉरेंस को कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया—हर जगह से ब्लॉक कर दिया। इतना ही नहीं, उसने लॉरेंस के खिलाफ सुरक्षा आदेश (restraining order) भी ले लिया। बाद में वह एक दूसरे व्यक्ति के साथ देखी गई, जिसे मीडिया रिपोर्ट्स में उसका नया बॉयफ्रेंड बताया गया।

अब कोर्ट में इंसाफ की तलाश

लॉरेंस ने अब मैनिटोबा की कोर्ट ऑफ किंग्स बेंच में केस फाइल कर दिया है। उसने सिर्फ क्रिस्टल पर ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न कनाडा लॉटरी कॉरपोरेशन (WCLC) और मैनिटोबा लिकर एंड लॉटरीज पर भी केस किया है। उसका कहना है कि उसे गलत सलाह दी गई और यह नहीं बताया गया कि किसी और से लॉटरी क्लेम करवाना कितना जोखिम भरा हो सकता है।

ये सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं ये सिस्टम पर सवाल

लॉरेंस के वकील ने कहा कि यह केस सिर्फ धोखे का नहीं, बल्कि लापरवाही और सिस्टम की कमजोरी का भी है। उनका मानना है कि सरकारी एजेंसियों को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। दूसरी तरफ, क्रिस्टल के वकील का कहना है कि सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, और वे कोर्ट में अपना साइड पेश करेंगे।

प्यार हो या पैसा दोनों में सोच-समझकर भरोसा 

यह कहानी सिर्फ एक लवर के धोखे की नहीं है, बल्कि यह आज की दुनिया में अंधविश्वास, भावनाओं की लूट और कानूनी जागरूकता की कमी का एक तीखा उदाहरण है। जब दिल से ज्यादा दिमाग चलाना जरूरी हो, वहां भावनाएं अक्सर महंगा सौदा बन जाती हैं। लॉरेंस की तरह आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए प्यार में भी, डॉक्यूमेंट में भी, सोच-समझकर कदम उठाइए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी