ट्रक..मोबाइल और न्यूड्स, बॉयफ्रेंड का सच देख हिल गई लड़की

Published : Jan 02, 2026, 05:44 PM IST

Relationship Story: अगर आप किसी को जी जान से चाहें और फिर पता चलें कि वो आपके पीठ पीछे गलत हरकत कर रहा है, तो दिल टूटना लाजमी है। एक लड़की ने अपने BF का वो चेहरा दुनिया के सामने रखा जिसे देखकर वो खुद हैरान है और सोच रही है कि रिश्ता रखें कि नहीं।

PREV
17

रेडिट पर 27 साल की लड़की ने अपने एक साल के रिलेशनशिप की स्टोरी शेयर करते हुए पूछा कि क्या उसे इस रिश्ते में रहना चाहिए, या ब्रेकअप कर लेना चाहिए। तो चलिए बताते हैं, पूरी कहानी। लड़की ने रेडिट पर लिखा कि मैं 28 साल के लड़के के साथ रिश्ते में हूं। एक साल से हमारा रिश्ता है।

27

अक्टूबर से हमारे रिश्ते में उतार-चढ़ाव चल रहे हैं और पिछले एक महीने में झगड़े कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं। हाल ही में हमारा एक बड़ा झगड़ा हुआ, जब उसने मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाया। उसे लगा कि मैंने जो मैसेज उसे भेजा था, वो किसी और के लिए था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और ऐसा कभी सोच भी नहीं सकती।

37

लड़की ने आगे लिखा,' कुछ दिन पहले हम दोनों उसके ट्रक में साथ थे और कुछ काम निपटा रहे थे। वह थोड़ी देर के लिए एक दुकान में गया और मैं गाड़ी में ही बैठी रही। तभी मेरे मन में अजीब सा ख्याल आया और मैंने गाड़ी में इधर-उधर देखने का फैसला किया। मैंने उसके सेंटर कंसोल में रखा उसका वर्क फोन देखा। पासवर्ड वही था जो उसके पर्सनल फोन का था, इसलिए मैं उसे अनलॉक कर पाई।

47

मैसेज देखने पर शुरू में कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन जब मैंने रिसेंट डिलीटेंड फोल्डर खोला, तो वहां पर डिलीट किए मैसेज का एक चैट थ्रेड दिखा। ये मैसेज उसके और दूसरी लड़की के बीच थे। बातचीत पढ़ने के बाद साफ हो गया कि वह उससे न्यूड्स और वीडियो खरीद रहा था और अगस्त 2025 के बीच से सितंबर 2025 की शुरुआत तक उसके संपर्क में था। यह देखकर मेरा दिल टूट गया।

57

जब मैंने उससे इस बारे में बात की, तो वह रो पड़ा और माफी मांगने लगा। उसने कहा कि इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं था, वह बस न्यूड्स चाहता था और ये एक बहुत बड़ी गलती थी। उसने यह भी कहा कि वो सिर्फ उसी एक लड़की से बात कर रहा था। उसने सच इसलिए नहीं बताया क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे छोड़ दूंगी, और उसे लगा कि जब वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा तो सच बताने का कोई मतलब नहीं। मैंने उससे कहा कि मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए और मैंने एक हफ्ते तक कोई संपर्क न रखने की बात की, जिस पर वह मान गया।

67

अब मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं और समझ नहीं पा रही कि आगे क्या करूं। मुझे हमेशा लगा था कि वो ऐसा कभी नहीं करेगा। हमारी सेक्स लाइफ भी अच्छी थी, हम नई चीजें ट्राय करते थे, एक-दूसरे को न्यूड्स और सेक्टिंग भेजना भी हमारे लिए नॉर्मल था। फिर भी वह किसी और के पास क्यों गया यह बात मुझे अंदर से खाए जा रही है। मेरे मन का एक हिस्सा उसे एक और मौका देना चाहता है, लेकिन दूसरा हिस्सा कहता है कि जब भरोसा एक बार टूट जाता है, तो शायद वो फिर कभी पहले जैसा नहीं हो सकता।

77

लोगों की राय में अधिकतर का मानना है कि बॉयफ्रेंड का किसी और लड़की से पैसे देकर न्यूड्स लेना और उससे बातचीत करना साफ तौर पर इमोशनल चीटिंग है। कई यूजर्स ने इसे रिश्ता तोड़ने की ठोस वजह बताया, क्योंकि उसने यह सब छिपाकर किया और पकड़े जाने के बाद ही सच स्वीकारा। कुछ ने कहा कि दूसरों को आकर्षक लगना सामान्य है, लेकिन पैसे देकर तस्वीरें खरीदना और निजी बातचीत करना भरोसे और सम्मान की कमी दिखाता है। वहीं, अधिकतर की राय यही रही कि ऐसी स्थिति में लड़की को अपनी भावनात्मक सेहत, आत्मसम्मान और भविष्य के भरोसे को प्रॉयरिटी देते हुए फैसला लेना चाहिए।

Read more Photos on

Recommended Stories