जब मैंने उससे इस बारे में बात की, तो वह रो पड़ा और माफी मांगने लगा। उसने कहा कि इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं था, वह बस न्यूड्स चाहता था और ये एक बहुत बड़ी गलती थी। उसने यह भी कहा कि वो सिर्फ उसी एक लड़की से बात कर रहा था। उसने सच इसलिए नहीं बताया क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे छोड़ दूंगी, और उसे लगा कि जब वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा तो सच बताने का कोई मतलब नहीं। मैंने उससे कहा कि मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए और मैंने एक हफ्ते तक कोई संपर्क न रखने की बात की, जिस पर वह मान गया।