प्यार और परवाह बहुत है, लेकिन 2 हफ्तों में ही रिश्ता क्यों लगने लगा बोझ?

Published : Jan 01, 2026, 11:59 PM IST

यह स्टोरी एक ऐसे युवाओं की असली दुविधा को दिखाती है, जो रिलेशनशिप में सिर्फ दो हफ्ते बाद ही अपनी गर्लफ्रेंड की बहुत ज्यादा चिंता और इमोशनल निर्भरता की वजह से बहुत ज्यादा मानसिक दबाव महसूस करने लगता है। 

PREV
16
जब कोई रिश्ता बहुत जल्दी भारी लगने लगता है

कभी-कभी जिंदगी में कोई रिश्ता बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता है। शुरुआत में सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन धीरे-धीरे इमोशनल बोझ इतना भारी हो जाता है कि इंसान फंसा हुआ महसूस करता है। यह कहानी ऐसे ही एक रिश्ते के बारे में है, जहां डर और जिम्मेदारी ने प्यार पर हावी हो गए।

26
दो हफ़्ते का रिश्ता, लेकिन सालों का दबाव

रिश्ता सिर्फ दो हफ्ते पुराना था, लेकिन भावनाएं पहले ही बहुत आगे बढ़ चुकी थीं। भविष्य, शादी और बच्चों के बारे में बातें शुरू हो गई थीं। लड़के को लगा कि वह इस लेवल की कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं है।

36
पहली डेट और पहला मेंटल ब्रेकडाउन

पहली ही डेट पर एक छोटी सी गलती से पैनिक अटैक आ गया। कांपना, रोना और खुद पर कंट्रोल न कर पाना-यह साफ हो गया कि यह रिश्ता सिर्फ रोमांटिक नहीं था, बल्कि मेंटल हेल्थ से भी गहराई से जुड़ा हुआ था।

46
प्यार या इमोशनल निर्भरता?

हर दिन वही सवाल: "तुम मुझे छोड़कर तो नहीं जाओगे, है ना?" यह सवाल धीरे-धीरे प्यार जताने से डर और असुरक्षा में बदल गया। लड़के को एहसास होने लगा कि वह पार्टनर नहीं, बल्कि एक सहारा बन रहा है।

56
सच बताने की हिम्मत और पछतावा

लड़का रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन उसे लड़की को गहरा इमोशनल दुख पहुंचाने का डर था। उसे पछतावा हो रहा था और वह सच बताने से बच रहा था।

66
कभी-कभी दूरी जरूरी होती है

हर रिश्ते को बनाए रखना जरूरी नहीं होता, खासकर जब दोनों लोग अलग-अलग मानसिक स्थिति में हों। कभी-कभी किसी को जाने देना क्रूरता नहीं, बल्कि ईमानदारी और जिम्मेदारी होती है- अपने लिए और दूसरे इंसान के लिए।

Read more Photos on

Recommended Stories