क्या लंबे रिश्ते में कम हो जाता है शारीरिक रिश्ता? हिना खान ने बताया इंटीमेसी का अलग तरीका

Published : Dec 31, 2025, 01:36 PM IST

Hina Khan Relationship Advice: टीवी की पॉपुलर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से वे अक्सर खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 

PREV
15

हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ 13 साल की लंबी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर अपने अनुभव और भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने बताया कि

25

प्यार भरे नोट और रोमांटिक इशारे

हिना ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रॉकी द्वारा लिखा गया खास प्यार भरा नोट दिखाया गया। उन्होंने बताया कि रॉकी उनके लिए छोटे-छोटे प्यार भरे नोट लिखकर खास महसूस कराते हैं। यही उनके लिए सबसे बड़ी खुशियां हैं। हिना ने कहा कि जब आपका पार्टनर आपकी मेहनत और कोशिशों को समझता है और हर दिन पहले से अधिक प्यार और सम्मान दिखाता है, तो यही सच्चा प्यार होता है।

35

लंबे रिश्तों में इंटीमेसी का मतलब

हिना ने आगे लिखा कि लंबे समय तक साथ रहने के बाद कभी-कभी फिजिकल इंटीमेसी रिश्ते में पीछे रह सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, तनाव, काम का बोझ, दूरी, स्वास्थ्य समस्याएं, जिम्मेदारियां या रिश्ते का कठिन दौर। यह कहना कि यह जरूरी नहीं है, सही नहीं होगा, लेकिन समय-समय पर इसका कम होना सामान्य भी है। लेकिन फिजिकल इंटीमेसी की कमी इमोशनल इंटीमेसी पूरी कर देती है।

45

इमोशनल इंटीमेसी जरूरी

हिना खान ने लिखा कि यह रिश्ते का अंत नहीं बल्कि एक सामान्य अनुभव है। रिश्ते को मजबूती देने वाली चीज इमोशनल इंटीमेसी, एक-दूसरे को चुनना और हर हालत में साथ रहने की चाह है। उन्होंने कहा कि रिश्ता हमेशा दो-तरफा होता है, आप जैसा देंगे, वैसा ही पाएंगे। इमोशनल इंटीमेसी बहुत ज्यादा जरूरी होती है।

55

प्यार और सम्मान का सफर

हिना  खान और रॉकी ने 12 साल डेट के बाद 2025 में शादी की थी। हिना ने यह भी बताया कि जब वह कैंसर जैसी कठिन लड़ाई से गुजर रही थीं, तो रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया और हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे। इस अनुभव ने उनके रिश्ते को और भी मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि 13 सालों में हमने साथ में अच्छे-बुरे दोनों पल देखें। लेकिन हमारे बीच का प्यार और सम्मान कभी नहीं कमजोर नहीं पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 20+Breakup Line In Hindi: बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया...ब्रेकअप के दर्द भरी शायरी

Read more Photos on

Recommended Stories