सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और होटल में लूट गई इज्जत, मां को मिला जब अश्लील वीडियो तो खुला शर्मनाक राज

Published : Feb 02, 2023, 10:52 AM IST
Two shocking crimes of gang rape, sexual assault in Bengal and Rajasthan, 7 accused arrested

सार

इंस्टाग्राम पर गुरुग्राम में रहने वाली छात्रा की दोस्ती एक लड़के से हुई। दोनों एक होटल में मिले, लेकिन लड़की जब कमरे से बाहर निकली तो उसकी इज्जत लूट चुकी थी। मामला तब खुला जब उसकी मां के पास एक अश्लील वीडियो आया। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। कम उम्र की लड़कियां बदमाश लड़कों की शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ गुरुग्राम में रहने वाली 16 साल की छात्रा के साथ हुआ। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती यूपी के कहने वाले एक शख्स से हुई। इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई। इतना ही नहीं इस दौरान अश्लील वीडियो कॉल भी हुए। लेकिन लड़की को नहीं पता था कि उसकी इज्जत उसी के हाथों लूट जाएगी।

होटल में मिलकर लड़की के साथ किया रेप

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती होटल के कमरे तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोनों होटल में मिले। इस दौरान शख्स ने लड़की के साथ रेप किया। लेकिन रेप होने के बाद भी लड़की चुप रही। वो घर आ गई। कुछ दिन तक लड़का उसे मिलने के लिए दबाव बनाता रहा। लेकिन वो मिलने से मना करती रही। इसके बाद उसने आरोपी ने उसकी मां को उसका अश्लील वीडियो भेज दिया। जिसके बाद पूरा मामला खुला।

अश्लील तस्वीर कर दी सोशल मीडिया पर पोस्ट

पीड़िता की मां थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को गुरुग्राम के एक होटल में बुलाया और फिर रेप किया। इसके बाद आरोपी ने पिछले हफ्ते उसे फिर से दो बार होटल बुलाया। अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर मिलने का दबाव बना रहा था। मंगलवार को उसने मेरी बेटी की एक अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और मुझे भी भेजी। मैंने जब इस बाबत अपनी बेटी से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बता दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

आरोपी यूपी का रहने वाला है और उसका नाम राज द्विवेदी है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। ऐसी खबरें उन लड़कियों के लिए एक चेतावनी है जो बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया पर दोस्त बना लेती हैं और उनके प्यार में पड़ जाती है। जब आंख खुलती है तो बहुत देर हो चुकी होती है।

और पढ़ें:

शादीशुदा जिंदगी को बनाना है खुशहाल, तो पार्टनर से कभी ना रखें ये 5 उम्मीदें

आंटी पहले शराब पिलाती और फिर गंदी हरकत करती, 9वीं क्लास के बच्चे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी