- Home
- Lifestyle
- Relationship
- शादीशुदा जिंदगी को बनाना है खुशहाल, तो पार्टनर से कभी ना रखें ये 5 उम्मीदें
शादीशुदा जिंदगी को बनाना है खुशहाल, तो पार्टनर से कभी ना रखें ये 5 उम्मीदें
- FB
- TW
- Linkdin
शादी के बाद अक्सर लोग अपने पार्टनर से काफी उम्मीदें लगा लेते हैं। अगर ये पूरा नहीं होता है तो फिर कलह की वजह बन जाती है। कब ये कलह दोनों के बीच गहरी खाई पैदा कर देता है पता ही नहीं चलता है। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो पार्टनर से कुछ चीजों की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए।
हमेशा वो रखेगा खुश
हर इंसान यहीं चाहता है कि उसका पार्टनर हमेशा उसे खुश रखें। लेकिन ये कभी भी एकतरफा नहीं हो सकता है। खुश रखने की जिम्मेदारी सिर्फ पार्टनर की नहीं बल्कि आपकी भी होती है। ऐसे में एक खुशहाल गृहस्थी के लिए दोनों को एक दूसरे के खुशी के लिए काम करने चाहिए।
हर कदम पर साथ खड़े होने का वादा
शादी के दौरान बेशक कपल्स एक दूसरे के साथ खड़े होने का, हर पल में साथ निभाने का वादा करते हैं। इसका मतलब ये कतई नहीं होता है कि वो हर प्लान में आपका साथ देंगे। हर मुद्दे पर पार्टनर से तरफदारी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अगर वो आपके किसी बात से इत्तेफाक नहीं रखता है तो फिर उसके फैसले का सम्मान करें। उसे स्पेस दें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
दूसरों की नहीं करें तारीफ
कई बार पार्टनर के मुंह से दूसरे की तारीफ सुनकर जलन महसूस होने लगती है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ये शादीशुदा जिंदगी के रिश्ते के लिए बिल्कुल सही नहीं होता है। ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है कि आपके अलावा पार्टनर को कोई और पसंद नहीं आए। ये एक स्वाभाविक चीज हैं। इसलिए पॉजिटिव सोच के साथ खुद को समझाना चाहिए कि किसी की तारीफ करना या मदद करना गलत नहीं होता है। आपका पार्टनर सिर्फ आपको प्यार करता है।
बार-बार फोन या मैसेज करना
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर की पल-पल की खबर रखने की कोशिश करते हैं। जिसकी वजह से रिश्ते में दरार आती है। घर से बाहर पार्टनर निकला नहीं कि फोन और मैसेज करना शुरू कर देते हैं। कहां हो...क्या कर रहे हो जैसी बातें। इसके साथ उम्मीद करने लगते हैं कि वो भी इसका जवाब दें। पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना बहुत जरूरी हैं। हमेशा साथ रहने की चाहत में दूरी बढ़ सकती है।
वो तो मुझे बिना बोले ही समझ लेता है
कई लोग शादी के बाद यह उम्मीद करते हैं कि उनका पार्टनर उनके मन की बात को समझ सकता है। ऐसा बिल्कुल मुमकीन नहीं हैं। इसलिए अगर आप खुश है या दुखी पार्टनर को बताएं। ये सोचकर ना बैठें कि वो जान जाएगा और आपके साथ उसे लेकर बात करेंगा। ऐसा सिर्फ माइंड रीडर ही कर सकते हैं। रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए पार्टनर से ये उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
और पढ़ें:
100 साल की महिला ने बताया लंबी उम्र का राज, अंजान मर्दों से रहो दूर और बच्चों जैसा रखो दिल
महिला पुलिसकर्मी की अय्याशी सुन उड़ जाएंगे होश, पति को छोड़ थाने में कई ऑफिसर के साथ बनाएं संबंध