Happy brothers day 2023: ब्रदर्स डे पर अपने भाई को भेजें ये क्यूट विशेज, कोट्स और फोटो

रिलेशनशिप डेस्क: भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है। ऐसे में इस रिश्ते को और मजबूती देने के लिए हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत आप अपने भाई को ये प्यारे मैसेज, कोट्स और फोटो भेज कर कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : May 24, 2023 5:07 AM IST
110

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना-झगड़ना फिर मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं। हैप्पी ब्रदर्स डे।

210

भाई आपने मुझे मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे रूप में देखा है, फिर भी आप मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं। हर कदम पर मेरी चट्टान बनने के लिए धन्यवाद। हैप्पी ब्रदर्स डे!

310

भाइयों के प्रेम को कम कर दे, किसी में इतनी ताकत नहीं, भाई हमारे दिल की आवाज है, हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

410

जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ा आता है। हैप्पी ब्रदर्स डे...

510

भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है। हैप्पी ब्रदर्स की बहुत बहुत बधाई।

610

भाई आपने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया, पर जब मैं मुसीबत में थी तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया। हैप्पी ब्रदर्स डे दुनिया के सबसे प्यारे भाई।

710

डियर भाई, आप सिर्फ मेरे भाई ही नहीं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। इस ब्रदर्स डे पर, मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मेरे लिए दुनिया है। हैप्पी ब्रदर्स डे!

810

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं। हैप्पी ब्रदर्स डे...

910

भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं, अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं, रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है। ब्रदर्स डे की बधाई भाई।

1010

इस ब्रदर्स डे पर, मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं। आप बुरे से बुरे समय में वहां रहे हैं, और मेरा साथ देते हैं। हैप्पी ब्रदर्स डे भइया!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos