mother's Day Special: मां-बेटी नहीं बहनें लगती है ये 10 एक्ट्रेसेस, देखें Mom-Daughter Duo

रिलेशनशिप डेस्क: इस साल 14 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। यह दिन मां और बच्चों के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की 10 ऐसी सुपर मॉम्स की तस्वीरें जो अपनी बेटी की मां कम और बहन ज्यादा लगती हैं।

Deepali Virk | Published : May 11, 2023 5:02 AM IST / Updated: May 11 2023, 10:35 AM IST
110
रवीना टंडन और राशा

रवीना टंडन की बेटी राशा का जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। वह अपनी बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसमें दोनों मां बेटी कम और बहनें ज्यादा लगती हैं।

210
श्वेता तिवारी और पलक तिवारी

बी टाउन की सबसे हॉट मॉम और डॉटर जोड़ी में श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की जोड़ी भी धांसू है। दोनों एक साथ एकदम सहेलियों की तरह लगती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

310
भाग्यश्री और अवंतिका दसानी

भाग्यश्री भी अपनी बेटी अवंतिका दसानी के साथ जब भी नजर आती हैं, तो उनकी मां कम और सहेली ज्यादा लगती हैं। दोनों की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह कितनी यंग और ग्लैमरस लग रही हैं।

410
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता भी एक-दूसरे को खूब कॉन्प्लीमेंट करती हैं और ये मां बेटी की जोड़ी खूब धमाल मचाती है।

510
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर

नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी एक साथ सहेलियों की तरह रहती हैं और बेहद स्टाइलिश मॉम-डॉटर जोड़ी लगती हैं।

610
पूजा बेदी और आलिया इब्राहिम

पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम का जन्म 28 नवंबर 1997 को हुआ था। वह कई सारी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।

710
सुष्मिता सेन की बेटियां

सुष्मिता सेन एक सुपर मॉम से कम नहीं है। उन्होंने दो बेटियों को अडॉप्ट किया और अपनी बेटियों के साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

810
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन

बचपन से ही आराध्या बच्चन अपनी मां ऐश्वर्या राय का हाथ पकड़े हर जगह नजर आती हैं और अब तो दोनों मां बेटी कम और बहन ज्यादा लगने लगी हैं।

910
महिमा चौधरी और अर्याना चौधरी

महिमा चौधरी भी अक्सर अपनी बेटी अर्याना चौधरी के साथ स्पॉट होती रहती हैं। वो और उनकी बेटी भी एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं।

1010
करिश्मा कपूर और समायरा कपूर

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर का जन्म 11 मार्च 2005 को हुआ था। वह एक सुपर मॉम है जो अकेले अपनी बेटी और बेटे की देखभाल करती हैं और अपनी बेटी के साथ अक्सर वह तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

और पढ़ें- Mother's Day 2023: मदर्स डे पर मां को देना चाहते हैं साड़ी, तो रेखा समेत इन सेलेब्स की साड़ियों से लें आइडिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos