मजबूत बनें
हर मां को मजबूत बनना यानी स्ट्रॉग होना जरूरी है। क्योंकि संतान के साथ कुछ भी हो मसलन स्कूल में कम नंबर आना, बदमाशी करना, बीमार होना..हर बात पर मां को सुनाया जाता है। जिसकी वजह से उनका मन काफी दुखी होता है। ऐसे मामलों में आपको जरूरी है कि आप मजबूत बनें। मजबूत होने से ना सिर्फ आप खुद को दुखी होने से बचा सकती हैं, बल्कि बच्चों को भी किसी मुश्किल परिस्थिति से बचा सकती हैं।