गुस्से पर काबू पाने के 5 अचूक उपाय: शांत मन, सुखी जीवन

गुस्सा जीवन का हिस्सा है, पर काबू में न रखा जाए तो रिश्तों में दरार आ सकती है। गहरी साँसें, गुस्से की जड़ पहचानना और सकारात्मक नज़रिया अपनाकर शांत मन पाएँ।

रिलेशनशिप डेस्क. हमारे जीवन में कभी न कभी ऐसे सिचुएशन आते हैं जब हम तनाव और गुस्से से भर जाते हैं। कई बार हम गुस्से में खुद को या सामने वाले को नुकसान भी पहुंचा देते हैं।लेकिन इन हालातों में खुद को शांत रखना और गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी होता है। गुस्से पर अगर आप काबू पाना सिख गए तो गौतम बुद्ध की तरह हो जाएंगे। कोई भी तकलीफ आपको परेशान नहीं करेगी। आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं और रिश्ते को भी मजबूत करके रख सकते हैं। यहां हम आपके लिए 5 असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको गुस्से पर काबू पाने और शांत रहने में मदद करेंगे।

गहरी सांस लें और रुकें

जब भी गुस्सा आता है तो हमारा दिमाग तेजी से रिएक्शन देने लगता है। ऐसे में रुक जाएं और गहरी सांस लें। अपनी नाक से गहरी सांस लें और कुछ सेकंड तक उसे रोकें। फिर धीरे-धीरे मुंह से सांस छोड़ें। इस प्रक्रिया को 5-10 बार दोहराएं। यह आपके शरीर और दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करेगा।

Latest Videos

गुस्से का कारण पहचानें

अक्सर गुस्सा छोटी-छोटी बातों से शुरू होता है, लेकिन असल कारण कुछ और होता है। कई बार हमारे अंदर इतना कुछ भरा होता है कि छोटी सी बात पर वो सारी चीजें बाहर निकल आती है। हम सामने वाले पर या खुद पर गुस्सा निकाल देते हैं। गुस्से की वजह को समझने से आप उसे बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। सोंचे कि क्या यह सिचुएशन वाकई इतनी बड़ी है। जैसे ही आप ये सोचेंगे आप धीरे-धीरे शांत होने लगेंगे।

शांत तरीके से अपने इमोशन को जाहिर करें

गुस्से में चिल्लाना या बहस करना समस्या को और बढ़ा सकता है। इसलिए बात करते वक्त खुद को शांत रखें। सामने वाले से उनकी बात समझने की कोशिश करें। यह आपको और सामने वाले दोनों को समाधान तक पहुंचाने में मदद करेगा।

पॉजिटिव अप्रोच रखें

गुस्से की स्थिति में हमारा ध्यान निगेटिव बातों पर ज्यादा जाता है। इसे बदलने की कोशिश करें। अपने माइंड में पॉजिटिव बातों को लाएं। यह सोचें कि क्या यह समस्या कुछ समय बाद भी उतनी ही महत्वपूर्ण रहेगी? इस तरीके से आप परिस्थिति को हल्के में लेने और बेहतर दृष्टिकोण अपनाने में सक्षम होंगे।

ब्रेक लें और अपने दिमाग को शांत करें

अगर आपको लगता है कि स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो रही है, तो कुछ समय के लिए वहां से हट जाएं। वॉक पर जाएं, पानी पिएं या कोई मनपसंद गाना सुनें। शांत दिमाग से लौटकर समस्या को हल करें।

और पढ़ें:

बॉलीवुड मॉम्स के सीक्रेट पेरेंटिंग मंत्र! जानिए कैसे बनें सुपर मॉम

हां बोल देगी Lover, जब 10 सबसे रोमांटिक तरीके से करेंगे प्रपोज

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड