क्या आपके पति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं? जानिए पति के गुस्से के कारण और रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी उपाय। इस लेख में दिए गए टिप्स आपके वैवाहिक जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क। पति-पत्नी के रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतनी लड़ाई भी। कभी-कभी छोटी-मोटी नोंकझोंक होना आम बात है लेकिन ज्यादातर महिलाओं को शिकायत होती है कि उनके पति जरा-जरा चीजों पर गुस्सा करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो इसका निवारण करना जरूरी है। वरना रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं। आज हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं। जिन्हें फॉलो कर पतिदेव का गुस्सा तो गायब हो जाएगा साथ ही रिश्ते में प्यार भी बरकरार रहेगा।
ऐसा नहीं है कि गुस्सा करना हर इंसान का नेचर होता है। इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है। इसलिए उसकी जड़ तक जाना भी जरूरी है। आपके पति गुस्सा करते हैं तो जानने की कोशिश करें आखिर उनके नाराज होने के पीछे का कारण क्या है। कई बार ये जॉब, स्ट्रेस या फिर पैसों से जुड़ा हुआ हो सकता है। पतियों का मूड घर के वातावरण पर भी निर्भर करता है। ऐसे में ये जानने कोशिश जरूर करें कि उनके गुस्से के पीछे का कारण क्या हैं। इसके बाद आप फिगर आउट नहीं कर पा रही हैं तो पति से बात करें। हालांकि इसके लिए मौका और पति का मूड देखें फिर कन्वर्सेशन स्टार्ट करें।
जब भी पति से बात करें टोन और बॉडी लेंग्वेज दोनों नॉर्मल रखें। आप भी उनसे पूछेंगी क्यों गुस्सा करते हों, हमेशा तुम्हारा मूड खराब रहता तो बात और भी ज्यादा खराब हो सकती है। उन्हें मोटिवेट करें और बताएं, जो भी दिक्कत होगी आप उनके साथ खड़ी हैं। वह हर परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। इतना सब कुछ करने के बाद उनके गुस्से का कारण भले पता न लगे लेकिन अंदाजा लग जाएगा। बाहर की स्थिति पर काबू करना तो हाथ में नहीं है पर आप घर का माहौल ठीक रखने की कोशिश कर सकती हैं।
कई बार पति के गुस्से होने पर हम कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जो उन्हें हर्ट कर सकती हैं। जैसे हाई टोन या फिर टॉन्ट्स। इन सबसे से बचने की कोशिश करें। साथ-साथ रहते एक दूसरे के व्यहवार के बारे में हर कोई जानता है। ऐसे में फाइनेंश्यिल स्टेटस और चीजों को देखकर दूसरे से पति की तुलना कभी न करें। पति ऑफिस से आ रहे हैं तो तुरंत शिकायतों का पिटारा न खोलें। उन्हें स्पेस दें। घर के कामों में महिलाओं अक्सर व्यवस्त होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप पति को टाइम न दें। काम से वापस लौटने के बाद पति को समय दें। उनसे ऑफिस और दिन के बारे में पूछें। ये सब ऐसी चीजें हैं जिनपर थोड़ा सा अफर्ट लगाकर रिश्ते को सुधारने के साथ पति के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बहस में नहीं होगा समय बरबाद, पेरेंट्स-बच्चों के बीच ऐसे बनेंगे स्ट्रॉन्ग रिलेशन